scriptकैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं… | Hina Khan Crying In Instagram Video while addressing fans about her cancer battle journey | Patrika News
बॉलीवुड

कैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं…

Hina Khan Crying Video: हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने काफी कुछ सहा है। उनका एक वीडियो इंस्टा पर आया है, इसमें वो कैंसर के दर्द के बारे में बात करते हुए रोने लगीं। इसे देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।

मुंबईFeb 05, 2025 / 12:31 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan Crying In Instagram Video while addressing fans about her cancer battle journey
Hina Khan Crying In Instagram Video: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने काफी कुछ सहा है। उनका एक वीडियो इंस्टा पर आया है, इसमें वो कैंसर के दर्द के बारे में बात करते हुए रोने लगीं। इसे देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।

हिना खान इंस्टाग्राम वीडियो (Hina Khan Instagram)

ये वीडियो हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वो वर्ल्ड कैंसर डे 2025 के मौके पर लोगों को संबोधित कर रही थीं। ये वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें

Deva Vs Sky Force Box Office: ‘स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू

हिना खान ने नर्गिस दत्त फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यहां हिना ने कैंसर से लड़ाई के दौरान आने वाली मुश्किलों पर खुलकर बात की और लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया। 

हिना खान हुईं इमोशनल

हिना खान इस वीडियो में कहती हैं- ‘आपको नहीं अंदाजा है कि वो कितना सुखद एहसास होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वो कितनी बड़ी राहत होती है, मुझसे पूछिए, ये कितना मुश्किल है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं।’ 
इतना कहने के बाद हिना खान का गला रुंध गया। उनकी आंखों में आंसू दिखाई देने लगे। वो एक पल के लिए रुक भी गईं। हिना आगे कहती हैं- ‘जब आपकी रिपोर्ट क्लियर होती है तो इससे बड़ी खुशी कोई नहीं, आपके पैसे वेस्ट हो रहे हैं, टेस्ट हो रहे हैं ये उससे कहीं ज्यादा बेहतर है। ये एक बहुत बड़ी राहत होती है।’
यह भी पढ़ें

Pranit More And Veer Pahariya Case: कौन हैं प्रणित मोरे, जिनसे वीर पहरिया को मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला

हिना खान के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। उनके फैंस इस देख इमोशनल हुए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक ने लिखा- आप बहुत मजबूत महिला हो आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगी। एक ने लिखा- ऐसे ही डटे रहिए।
Hina Khan Crying
Hina Khan Instagram

हिना खान का नया शो

हिना खान फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। उनकी कैंसर जर्नी संघर्ष और मुश्किलों से भरी रही है। यही कारण है कि वो दूसरे लोगों को भी इस बीमारी के प्रति सचेत कर उन्हें जागरूक कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो वेब शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आईं। इसके अलावा कई विज्ञापन आदि की शूटिंग में भी बिजी रहती हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं…

ट्रेंडिंग वीडियो