scriptRajasthan News: खदान के पानी में तैरते मिले 2 मासूम भाइयों के शव, मौत की खबर सुनकर रोते रहे परिजन | 2 Child Brother Dead Body Found Floating In Mines Water Of Bundi Rajasthan | Patrika News
बूंदी

Rajasthan News: खदान के पानी में तैरते मिले 2 मासूम भाइयों के शव, मौत की खबर सुनकर रोते रहे परिजन

दोनों शवों को खदान से बाहर निकाला। बाद में शवों को हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बूंदीMar 25, 2025 / 11:08 am

Akshita Deora

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले के हिण्डोली से एक दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। जिसमें दो बालकों के शव मंगलवार सुबह गांव के पास स्थित एक खदान में पानी में तैरते हुए मिले। यह घटना मंगलवार सुबह तब सामने आई जब गांव के लोग खदान के पास से गुजर रहे थे और वहां पानी में शव दिखाई दिए। यह देखकर गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को खदान से बाहर निकाला। बाद में शवों को हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

गिरोह को लीड करती थी महिला, रात होते ही SUV में सवार होकर करते ऐसा काम, पुलिस ने CCTV खंगाल कर पकड़ा तो सच जानकर उड़े होश

दोनों चचेरे भाई

मृतकों की पहचान दिव्यांश और अंशुल के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और उम्र में लगभग एक जैसे थे। दिव्यांश और अंशुल रविवार को खेत पर चने की फसल निकालने के बाद अपने घर लौटने के लिए निकले थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें

Kota: युवक को महंगा पड़ गया खीरे से मजाक, पड़ गए जान के लाले, सर्जरी की तैयारी, घर में अकेला था

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दिव्यांश और अंशुल के परिजन दो दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे और यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे। परिजनों को मौत की खबर मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई और तभी से रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bundi / Rajasthan News: खदान के पानी में तैरते मिले 2 मासूम भाइयों के शव, मौत की खबर सुनकर रोते रहे परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो