scriptवन विभाग से मिली मंजूरी, स्टेट हाइवे निर्माण के आदेश जारी | Patrika News
बूंदी

वन विभाग से मिली मंजूरी, स्टेट हाइवे निर्माण के आदेश जारी

बरड़ क्षेत्रवासियों के लिए आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका लम्बे समय से इंतजार था।

बूंदीJul 09, 2025 / 05:20 pm

पंकज जोशी

वन विभाग से मिली मंजूरी, स्टेट हाइवे निर्माण के आदेश जारी

डाबी. स्टेट हाइवे 115।

डाबी. बरड़ क्षेत्रवासियों के लिए आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका लम्बे समय से इंतजार था। वन विभाग ने स्टेट हाइवे 115 के निर्माण को लेकर एनओसी जारी कर दी।

वन विभाग ने आदेश जारी करते हुए परियोजना के लिए वन (संरक्षण एवं संवर्धन) अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत 32.3264 हेक्टेयर वन भूमि में शर्तों के तहत कार्यानुमति आदेश प्रसारित कर दिए है। गौरतलब है कि स्टेट हाइवे 115 का पिछले दो वर्ष से अधिक समय से निर्माण कार्य चल रहा है। बरुन्धन से सुतड़ा व डाबी से राणाजी का गुड्डा तक सड़क निर्माण कार्य समाप्ति की तिथि निकल जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। 27 फरवरी 2023 को आरंभ हुए इस सड़क निर्माण की कार्य समाप्ति की तिथि वर्ष 29 अगस्त 2024 को निकल चुकी थी।
वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। अब वन विभाग की स्वीकृति जारी होने से निर्माण कार्य गति पकड़ेगा। क्षेत्रवासियों को जल्द सुगम सड़क मिल सकेगी।

राजस्थान पत्रिका ने निभाई भूमिका
राजस्थान पत्रिका एक अप्रेल, एक मई, दस जून एवं 14 जून को सड़क निर्माण में हो रही देरी व अधूरे सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित करता रहा।

Hindi News / Bundi / वन विभाग से मिली मंजूरी, स्टेट हाइवे निर्माण के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो