scriptRajasthan News: शादी से पहले दुल्हन लापता, दूल्हे के साथ बारात थाने पहुंची, पुलिस तलाश में जुटी | Bride goes missing before the wedding in bundi | Patrika News
बूंदी

Rajasthan News: शादी से पहले दुल्हन लापता, दूल्हे के साथ बारात थाने पहुंची, पुलिस तलाश में जुटी

नैनवां शहर के थाने में रविवार सुबह एक युवती का अपहरण का मामला दर्ज हुआ। युवती की रविवार को ही टोंक में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी।

बूंदीFeb 02, 2025 / 07:01 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक फोटो

बूंदी। नैनवां शहर के थाने में रविवार सुबह एक युवती का अपहरण का मामला दर्ज हुआ। युवती की रविवार को ही टोंक में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी। युवती के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में शहर के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रात को मंडप के कार्यक्रम के बाद सभी परिजन सो गए। सुबह युवती घर से गायब मिली। परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवती की तलाश करना शुरू किया, लेकिन युवती का पता नहीं चला। युवती के पिता ने थाने पहुंचकर शहर के ही एक युवक के खिलाफ पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दी।
मामला संवेदनशील होने से पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा ने पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। इस पर कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए देई थानाधिकारी रामेश्वर जाट व लाखेरी थानाधिकारी सुभाष शर्मा को भी नैनवां भेजा गया। शाम पांच बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने भी नैनवां पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

थाने पहुंची बारात

युवती की शादी बूंदी निवासी युवक से होनी थी। बारात टोंक में आयोजित होने वाले सामूहिक सम्मेलन में पहुंच गई। दोपहर तक दुल्हन पक्ष के लोग नहीं पहुंचे तब पता चला कि दुल्हन घर से गायब हो गई। इस पर दूल्हे के साथ बारात नैनवां थाने पर पहुंच गई। बाराती कुछ देर थाने के बाहर ही खड़े रहे। पुलिस अधिकारियों व समाज के नैनवां के प्रमुख लोगों ने बारात के लोगों को समझाया। बाद में फैसला करवा देने की बात कही। उसके बाद बाराती दूल्हे के साथ वापस बूंदी के लिए रवाना हो गए।

युवती की तलाश के लिए टीम भेजी

थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवती के गायब होने के मामले में युवती के पिता ने नैनवां के ही एक युवक के खिलाफ युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया है। युवती की तलाश करने के लिए टीमें भेजी है।

Hindi News / Bundi / Rajasthan News: शादी से पहले दुल्हन लापता, दूल्हे के साथ बारात थाने पहुंची, पुलिस तलाश में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो