scriptश्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर निकाली कलश यात्रा, भजनों पर किया नृत्य | Kalash Yatra was taken out on the occasion of Lord Sridev Narayan Jayanti, dance was performed on Bhajans | Patrika News
बूंदी

श्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर निकाली कलश यात्रा, भजनों पर किया नृत्य

कस्बे में शनिवार को गुर्जर समाज द्वारा श्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर पर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा बडा पाडा के देवनारायण भगवान मंदिर से प्रारम्भ होकर लोहडी चौहटी, चारभुजा चौक, सदर बाजार, गढ चौक, मुख्य बाजार, विवेकानन्द सर्कल होते हुए बांसी रोड स्थित श्रीदेवनारायण भगवान मंदिर परिसर पर पहुंची।

बूंदीFeb 02, 2025 / 11:56 am

Narendra Agarwal

श्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर निकाली कलश यात्रा, भजनों पर किया नृत्य

देई.कस्बे मे गुर्जर समाज द्वारा निकाली कलशयात्रा मे नृत्य करते हुए व शामिल महिलाऐं।

देई. कस्बे में शनिवार को गुर्जर समाज द्वारा श्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर पर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा बडा पाडा के देवनारायण भगवान मंदिर से प्रारम्भ होकर लोहडी चौहटी, चारभुजा चौक, सदर बाजार, गढ चौक, मुख्य बाजार, विवेकानन्द सर्कल होते हुए बांसी रोड स्थित श्रीदेवनारायण भगवान मंदिर परिसर पर पहुंची। यात्रा में धर्मध्वज लिए श्रद्धालु के साथ कलश लिए काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी। समापन पर घोडियों पर सवार शामिल रहे। यात्रा के दौरान भजनों की प्रस्तुतियों पर समाज के महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया।
पूर्णाहुति आज ,चौपाल भवन का लोकार्पण होगा
कापरेन.
क्षेत्र आजन्दा गांव में बसंत पंचमी पर रविवार को लोक देवता हीरामनजी की पूर्णाहुति का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। ग्रामीण भेरू ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात्रि को जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। संगीतमय भजनो की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।भाजपा इकाई अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि रविवार को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर को विधायक कोष से पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक चौपाल भवन का पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल द्वारा उदघाटन किया जाएगा और हीरामनजी की मूर्ति स्थापना होगी। शाम को खीर पूड़ी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में केशवरायपाटन प्रधान वीरेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा, सरपंच अनिता मीणा,उप सरपंच कृष्ण मुरारी गोचर आदि मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Bundi / श्रीदेवनारायण भगवान जयंती के अवसर निकाली कलश यात्रा, भजनों पर किया नृत्य

ट्रेंडिंग वीडियो