scriptदर्दनाक हादसा: कार और बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत | husband wife died in road accident in bundi | Patrika News
बूंदी

दर्दनाक हादसा: कार और बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर एक बेकाबू कार व बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

बूंदीFeb 02, 2025 / 07:26 pm

Kamlesh Sharma

road accident in bundi
लबान (बूंदी)। कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर एक बेकाबू कार व बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की इलाज के दौरान कोटा राजकीय अस्पताल में मौत हो गई।
देईखेड़ा थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को घाट का बराना निवासी महावीर केवट (52) व पत्नी साम्या (48) गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को देईखेड़ा अस्पताल में लाया गया। जहां घायल पति-पत्नी की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया।
शाम को कोटा राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई। देईखेड़ा थाना पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चाय की स्टाल लगाता था मृतक; पत्नी और बच्चे हुए बेसुध

पूर्णाहुति का कार्यक्रम स्थगित

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिवराज गुर्जर ने बताया कि मृतक महावीर आयोजन समिति की सदस्य था। अब इस दुखद घटना के बाद गांव में आयोजित होने वार्षिक देवनारायण भगवान के पूर्णाहुति कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News / Bundi / दर्दनाक हादसा: कार और बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो