scriptनहर में नहीं आ रहा पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी | Patrika News
बूंदी

नहर में नहीं आ रहा पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी

टेल क्षेत्र के बड़ाखेड़ा, पापड़ी, जाड़ला, लबान आदि गांवों के किसानों को खेतों में खडी गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत है, लेकिन नहरों में पानी ही नहीं है।

बूंदीFeb 10, 2025 / 06:09 pm

पंकज जोशी

नहर में नहीं आ रहा पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी

बड़ाखेड़ा. पानी के अभाव मे सूखी पडी बडाखेडा माइनर की नहर।

बड़ाखेड़ा. टेल क्षेत्र के बड़ाखेड़ा, पापड़ी, जाड़ला, लबान आदि गांवों के किसानों को खेतों में खडी गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत है, लेकिन नहरों में पानी ही नहीं है। यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है। इस समय खेतों में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है तो पानी गायब है। अब किसानों के पास एक ही विकल्प बचा है कि ट्यूबवेल से सिंचाई करें जो की काफी महंगा साबित हो रहा है। जल वितरण समिति माखीदा अध्यक्ष बंशी लाल मीणा, मुकेश सेवदा, हनुमान मीणा, शंकर महावर, गिरिराज मीणा, हेमराज पारेता आदि ने बताया कि नहर में पानी नहीं है।
इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, जबकि प्राथमिकता यह है कि सिंचाई के लिए नहरों में पूरी तरह से पानी छोडा जाए, ताकि किसान आसानी से गेहूं व अन्य फसलों कि सिंचाई कर सके टेल क्षेत्र में पानी नहीं आया तो फसलें मुरझाने लगी है। पानी नहीं आया तो फसले मुरझाने लगनी है टेल क्षेत्र मे यदि नहर मे जल्द पानी नही आया तो गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी इसके साथ ही किसानों के अरमानो पर पानी फिर सकता है किसानों ने दिन रात मेहनत करके फसल को तैयार किया है पानी के अभाव मे फसले मुरझाने लगी है।
दोबारा निर्माण करवाने की मांग
नोताडा.
क्षेत्र की कापरेन ब्रांच के प्रथम माइनर पर नवनिर्मित नहर टेल क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसको लेकर माइनर अध्यक्ष लटुर लाल मीणा ने सीएडी के अधिकारियों को अवगत करवाया है। अध्यक्ष ने बताया कि नहर क्षतिग्रस्त होने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। किसानों ने नहर का दोबारा निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।
टेल क्षेत्र की माइनरों में नहीं पहुंच रहा नहरी पानी
लबान.
केशवरायपाटन ब्रांच की टेल क्षेत्र की माइनर जाड़ला व कापरेन ब्रांच की रामगंज माइनर, ढगारिया, प्रतापगढ़ आदि माइनरों में नहरी पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि अब गेहूं व मेथी की फसल में सिंचाई की आवश्यकता है। लबान के किसान रामावतार मीणा, डपटा के धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि फसलों में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता हुई तो टेल क्षेत्र माइनरों में पानी गायब हो गया। जबकि सर्दी के मौसम में सिंचाई की जरूरत नहीं तो नहरों में जलप्रवाह जारी था। खरायता सरपंच बदरी लाल मीणा व सहकारी अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, पूर्व नहर अध्यक्ष रामदेव पालसावत ने बताया कि विभाग के अधिकार टेल में समय पर पानी पहुंचाने का मात्र आश्श्वासन देते है।
रोटेशन नहीं बताते अधिकारी
किसानों ने बताया को नहर के अधिकारी हेड व टेल क्षेत्र में नहरों में जलप्रवाह के लिए अवधि तय कर रोटेशन बना हुआ है, लेकिन किसानों उससे अवगत नहीं कराते, जिससे किसान हमेशा असमंजस में रहते कि नहर में पानी कब कब और कितनी अवधी में चलेगा। ऐसे जरूरत के वक्त अधिकारी रोटेशन की बात कर पल्ला झाड़ रहे, जबकि अभी फसलों को सिचाई की जरूरत है।

Hindi News / Bundi / नहर में नहीं आ रहा पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो