नोताडा. क्षेत्र की कापरेन ब्रांच के प्रथम माइनर पर नवनिर्मित नहर टेल क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसको लेकर माइनर अध्यक्ष लटुर लाल मीणा ने सीएडी के अधिकारियों को अवगत करवाया है। अध्यक्ष ने बताया कि नहर क्षतिग्रस्त होने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। किसानों ने नहर का दोबारा निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।
लबान. केशवरायपाटन ब्रांच की टेल क्षेत्र की माइनर जाड़ला व कापरेन ब्रांच की रामगंज माइनर, ढगारिया, प्रतापगढ़ आदि माइनरों में नहरी पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि अब गेहूं व मेथी की फसल में सिंचाई की आवश्यकता है। लबान के किसान रामावतार मीणा, डपटा के धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि फसलों में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता हुई तो टेल क्षेत्र माइनरों में पानी गायब हो गया। जबकि सर्दी के मौसम में सिंचाई की जरूरत नहीं तो नहरों में जलप्रवाह जारी था। खरायता सरपंच बदरी लाल मीणा व सहकारी अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, पूर्व नहर अध्यक्ष रामदेव पालसावत ने बताया कि विभाग के अधिकार टेल में समय पर पानी पहुंचाने का मात्र आश्श्वासन देते है।
किसानों ने बताया को नहर के अधिकारी हेड व टेल क्षेत्र में नहरों में जलप्रवाह के लिए अवधि तय कर रोटेशन बना हुआ है, लेकिन किसानों उससे अवगत नहीं कराते, जिससे किसान हमेशा असमंजस में रहते कि नहर में पानी कब कब और कितनी अवधी में चलेगा। ऐसे जरूरत के वक्त अधिकारी रोटेशन की बात कर पल्ला झाड़ रहे, जबकि अभी फसलों को सिचाई की जरूरत है।