scriptमहंगे शौक व मौजमस्ती पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक | Patrika News
बूंदी

महंगे शौक व मौजमस्ती पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक

अपने महंगे शौक व एशो आराम पूरा करने के लिए भीड़-भाड़ इलाके से मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी हिण्डोली निवासी महेश कुमार रावल व कीरो की घाटी निवासी रोहित दरोगा उर्फ बिट्टू को कोतवाली थाना पुलिस ने दबोचा है।

बूंदीFeb 11, 2025 / 12:15 pm

Narendra Agarwal

महंगे शौक व मौजमस्ती पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक

बूंदी. कोतवाली पुलिस टीम के साथ मोटर साइकिल चोरी के शातिर आरोपी।

बूंदी. अपने महंगे शौक व एशो आराम पूरा करने के लिए भीड़-भाड़ इलाके से मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी हिण्डोली निवासी महेश कुमार रावल व कीरो की घाटी निवासी रोहित दरोगा उर्फ बिट्टू को कोतवाली थाना पुलिस ने दबोचा है।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराई गई 12 मोटर साइकिलें बरामद की है, जो इनके द्वारा बूंदी, भीलवाड़ा व टोंक जिले से चुराई गई। आरोपी भीड़़-भाड़ वाले इलाके के अलावा अस्पताल आदि स्थानों से मौका पाकर बाइक चुराते। जिसको गठित टीम ने पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को परिवादी तालेड़ा के रघुनाथपुरा निवासी रामरतन ने कोतवाली थाना मेेंं एक लिखित रिपोर्ट दी कि वो ओर उसका दोस्त मुरली दोनों बाइक से बूंदी चौथमाता मेला देखने जा रहे थे। मोटर साइकिल को दोपहर के करीब 1 बजे यहां रामद्वारा के पास खड़ी करके चला गया। वापिस तीन बजे आया तो गाड़ी वहां नहीं मिली। आसपास तलाश नहीं मिलने पर कोतवाली पहुंचकर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। आरोपी को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई। तकनीकी सूचना के आधार पर टीम ने दो आरोपी महेश कुमार रावल व रोहित दरोगा उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों ने कोतवाली, सदर, ङ्क्षहडोली, भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर व टोंक के देवली सहित अन्य स्थानों से चोरी की गई 12 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कार्रवाई करने मेें विशेष भूमिकाकांस्टेबल नेतराम व रामराज की रही है।
मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी करते थे बाइक
पुलिस गिरफ्त में आए बाइक चोरी के आरोपी शातिर है। दोनों बाइक चोरी करने से पहले मास्टर चाबी से मोटर साइकिलों के चाबी लगाकर चैक करते ओर चाबी लग जाने पर मोटर साइकिल चुराकर भाग जाते। टीम ने दोनों आरोपी की निशानदेही पर 12 मोटर साइकिले बरामद की गई है। आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराया करते ओर फिर पाट््र्स को बेच दिया करते है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Bundi / महंगे शौक व मौजमस्ती पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो