scriptगाजे-बाजे के साथ निकाली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा | Patrika News
बूंदी

गाजे-बाजे के साथ निकाली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

केशवरायपाटन. शहर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज व पांचाल समाज ने विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जांगिड़ समाज की ओर से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु कलश यात्रा में भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा मुख्य बाजार होती हुई राजराजेश्वर रोड पर स्थित समाज के मंदिर में पहुंची।

बूंदीFeb 11, 2025 / 11:45 am

Narendra Agarwal

गाजे-बाजे के साथ निकाली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

देई.कस्बे में भगवान विश्वकर्मा की निकाली शोभायात्रा।

केशवरायपाटन. शहर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज व पांचाल समाज ने विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जांगिड़ समाज की ओर से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु कलश यात्रा में भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा मुख्य बाजार होती हुई राजराजेश्वर रोड पर स्थित समाज के मंदिर में पहुंची। इसी प्रकार पांचाल समाज ने भी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। समाज की ओर से चम्बल नदी से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा मुख्य बाजार होती हुई समाज के मंदिर पहुंची। शोभायात्रा ने महिला पुरुष रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर पहुंची। देव विमान के साथ लोग भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा में घोडिय़ों में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे।
नैनवां. जांगिड़ समाज के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती पर सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा कनकसागर तालाब पर स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी। जो खानपोल, लोहड़ी चौहटी, सदर बाजार, चसरभुजा मन्दिर चौक होती हुई गढपोल दरवाजा स्थित विश्वकर्मा मन्दिर पहुंची। महाआरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ । शोभायात्रा में महिलाएं , युवतियां सजधज कर सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। वही बैंड पर भजनों की स्वर लहरियों पर युवक युवतियां नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विश्व कर्मा की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। झांकी के आगे समाज के लोग चल रहे थे।
देई. कस्बे में सोमवार को जांगिड विकास समिति देई के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। समाज सदस्य विनोद जांगिड ने बताया कि इस अवसर पर कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा के लिए समाजबंधु प्रकाशी कुई पर एकत्रित हुए। इसके बाद कलशयात्रा शुरू हुई। जो चारभुजाचौक, सदर बाजार, मुख्य बाजार, विवेकानन्द चौराहा, बूंदी रोड होते हुए समाज की धर्मशाला पर पहुंचा।यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। साथ में घोडिय़ों पर सवार श्रद्धालु धर्मध्वज पताका लिए चल रहे थे। समापन पर भगवान विश्वकर्मा की झांकी शामिल रही। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। यात्रा के पहुंचने के बाद रामायण पाठ की महाआरती कर पूर्णाहूति हुई। कार्यक्रम मे समिति अध्यक्ष शिवप्रसाद जांगिड, कोषाध्यक्ष रामबिलास जांगिड, संतराम जांगिड, राधेश्याम जांगिड, मुकेश जांगिड आदि मौजूद थे।
करवर. कस्बे में सोमवार को जांगिड़ नवयुवक मंडल की ओर से विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। समिति के उपाध्यक्ष महावीर जांगिड़, रवि जांगिड़ ने बताया कि जुलूस कुंडी घाट के बालाजी मंदिर से शुरू हुआ जो होली खुंट, केशव चौक, मुख्य बाजार होता हुए मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंचा। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी। युवक – युवतियां भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। बीच में भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया।

Hindi News / Bundi / गाजे-बाजे के साथ निकाली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो