देई. कस्बे में सोमवार को जांगिड विकास समिति देई के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। समाज सदस्य विनोद जांगिड ने बताया कि इस अवसर पर कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा के लिए समाजबंधु प्रकाशी कुई पर एकत्रित हुए। इसके बाद कलशयात्रा शुरू हुई। जो चारभुजाचौक, सदर बाजार, मुख्य बाजार, विवेकानन्द चौराहा, बूंदी रोड होते हुए समाज की धर्मशाला पर पहुंचा।यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। साथ में घोडिय़ों पर सवार श्रद्धालु धर्मध्वज पताका लिए चल रहे थे। समापन पर भगवान विश्वकर्मा की झांकी शामिल रही। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। यात्रा के पहुंचने के बाद रामायण पाठ की महाआरती कर पूर्णाहूति हुई। कार्यक्रम मे समिति अध्यक्ष शिवप्रसाद जांगिड, कोषाध्यक्ष रामबिलास जांगिड, संतराम जांगिड, राधेश्याम जांगिड, मुकेश जांगिड आदि मौजूद थे।
करवर. कस्बे में सोमवार को जांगिड़ नवयुवक मंडल की ओर से विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। समिति के उपाध्यक्ष महावीर जांगिड़, रवि जांगिड़ ने बताया कि जुलूस कुंडी घाट के बालाजी मंदिर से शुरू हुआ जो होली खुंट, केशव चौक, मुख्य बाजार होता हुए मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंचा। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी। युवक – युवतियां भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। बीच में भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया।