scriptBudget 2025 के बाद शेयर बाजार में हलचल सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, जानिए किस सेक्टर को मिला मुनाफा और कौन हुआ घाटे में? | Budget 2025 After Budget 2025 there stir stock market Sensex-Nifty fell know which sector got profit and which made loss | Patrika News
कारोबार

Budget 2025 के बाद शेयर बाजार में हलचल सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, जानिए किस सेक्टर को मिला मुनाफा और कौन हुआ घाटे में?

Budget 2025: बजट 2025 के पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई। शनिवार को बजट के ऐलान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

भारतFeb 01, 2025 / 02:54 pm

Ratan Gaurav

Budget 2025 Share Market

Budget 2025 Share Market

Budget 2025: बजट 2025 के पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई। शनिवार को बजट के ऐलान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए आयकर स्लैब में बदलाव किया और उपभोग को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए, लेकिन पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में अपेक्षाकृत मामूली बढ़ोतरी से बाजार में निराशा दिखी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बजट उपभोग बढ़ोतरी को बल देने वाला है, लेकिन बुनियादी ढांचे और पूंजीगत व्यय से जुड़े क्षेत्रों को अधिक लाभ नहीं मिला।
ये भी पढ़े:- 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

निवेशकों को उम्मीद से कम राहत (Budget 2025)

SAMCO सिक्योरिटीज के अपूर्व शेट्ठ के अनुसार, सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय को 11.2 लाख करोड़ रुपये किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 11.11 लाख करोड़ रुपये की तुलना में केवल 9.8% अधिक है। बाजार (Budget 2025) को उम्मीद थी कि सरकार बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं में अधिक खर्च करेगी, लेकिन चुनावी साल की राजनीतिक बाधाओं और मुफ्त योजनाओं की वजह से यह वृद्धि अपेक्षा से कम रही। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे, रक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग क्षेत्रों को इस बजट से झटका लग सकता है, जबकि एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को फायदा होने की संभावना है।

मध्यम वर्ग को राहत, लेकिन बैंकों पर दबाव

ICICI डायरेक्ट के रिसर्च हेड पंकज पांडे ने बजट को एक संतुलित दस्तावेज बताया, जिसमें व्यक्तिगत आयकर में राहत दी गई है, लेकिन पूंजीगत व्यय को सीमित रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से घरेलू उपभोग बढ़ने की संभावना है, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में धीमी गति बनी रह सकती है। यह बजट एफएमसीजी, रियल एस्टेट, खुदरा बाजार और ऑटो सेक्टर के लिए सकारात्मक है, लेकिन बैंकों के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं है।

स्टॉक मार्केट का हाल सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

बजट घोषणाओं के बाद शुरुआती गिरावट के बावजूद बीएसई सेंसेक्स ने अपने नुकसान को कम किया और 77,413.95 अंकों पर बंद हुआ, जो 86.62 अंकों या 0.11% की गिरावट को दर्शाता है। निफ्टी भी 23,463.30 अंकों पर बंद हुआ, जो 45.10 अंकों (0.19%) की गिरावट को दर्शाता है।
ये भी पढ़े:- Budget 2025 Live Updates नए आयकर टैक्स स्लैब के बारे में वित्त मंत्री ने विस्तार से बताया, पढ़ें

बीमा, मेडिकल और स्टार्टअप्स के लिए अच्छे संकेत

बजट Budget 2025 में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 100% तक बढ़ाने की घोषणा की गई है, जिसे निवेशकों ने सकारात्मक कदम बताया है। इसके अलावा, जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर केंद्र खोलने और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजनाएं बड़ी अस्पताल श्रृंखलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Hindi News / Business / Budget 2025 के बाद शेयर बाजार में हलचल सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, जानिए किस सेक्टर को मिला मुनाफा और कौन हुआ घाटे में?

ट्रेंडिंग वीडियो