सूत्रों ने बताया कि पुलिस को तड़के मंदिर का ताला टूटे होने की खबर मिली। एलिफेंट गेट पुलिस थाना निरीक्षक की अगुवाई में एक टीम ने मौका मुआयना किया। इस बीच स्थानीय पार्षद राजेश जैन भी मंदिर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ चोरी की घटना पर चर्चा की। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पड़ताल शुरू की है।
मंदिर के पीछे से आया चोर
शुरुआती तस्दीक से संकेत मिला है कि चोर मंदिर के पीछे के रास्ते से आया था। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति की छवि कैद हुई है, जिसे पुलिस खोज रही है। मंदिर में कार्यरत तीन लोगों से पूछताछ हो रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जिससे जांच में मदद मिलेगी। करीब चार सौ ग्राम की सोने की आड़ के अलावा आठ किलो चांदी चोरी होने की खबर है।
आड़ मिली थी चढ़ावे में
श्री चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट के महासचिव सुरेश तागरेचा ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि मंदिर सत्तर साल पुराना है। मंदिर में भगवान चंद्रप्रभु की मूर्ति प्रतिष्ठित है। मूल मूर्ति के मस्तक पर लगी आड़ की चोरी हुई है जो वजन में करीब चार सौ ग्राम थी। यह आड़ मंदिर को चढ़ावे में मिली थी। पुलिस आरोपियों को खोज रही है। हम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की वापस समीक्षा करेंगे। चोरी के वक्त दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे लेकिन फिर भी यह घटना घटी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।