scriptTI सुसाइड केस में लव ट्राएंगल! पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार | mp news Love triangle in TI suicide case! Police arrested two people | Patrika News
छतरपुर

TI सुसाइड केस में लव ट्राएंगल! पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने सोनू सिंह और प्रेमिका आशी सिंह को हिरासत में ले लिया है।

छतरपुरMar 10, 2025 / 05:18 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई सुसाइड केस में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा सोनू सिंह परमार और प्रेमिका आशी सिंह को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी आत्महत्या के बाद से दोनों फरार थे।
जांच में सामने आया है कि टीआई 25 वर्षीय आशी राजा से शादी करना चाहते थे। उन्होंने आशी को पुलिस लाइन के पास एक घर किराए से दिलाया था।


15 लोगों से हो चुकी पूछताछ


इधर, सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच ओरछा रोड स्थित थाने में चल रही है। पुलिस अबतक 10-15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
बीते 6 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर के पेप्टेक टाउन स्थित आवास में सुसाइड किया था। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचक जांच शुरु कर दी थी।
घर में उस वक्त टीआई का केयरटेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

Hindi News / Chhatarpur / TI सुसाइड केस में लव ट्राएंगल! पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो