मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीवीसी कैपिटल नाम की कंपनी और कई अन्य हाई-प्रोफाइल निवेशकों को मात देकर इस टीम में हिस्सेदारी हासिल की है। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने द ओवल इन्विंसिबल्स पर सबसे ऊंची बोली 123 मिलियन पाउंड्स की लगाई। जिससे अब MI ने इस टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके लिए उसे करीब 645 करोड़ रुपये देने होंगे। ओवल इन्विंसिबल्स ऐसी छठी टीम बन गई है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज का मैनेजमेंट नियंत्रित कर रहा होगा।
मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस नाम की टीम खरीदी। इसके अलावा वूमेंस प्रीमियर लीग में भी इसी नाम के साथ उनकी टीम खेलती है। अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यू यॉर्क, साउथ अफ्रीका की SA20 में MI केपटाउन और यूएई की ILT20 में MI अमीरात अंबानी परिवार की अन्य क्रिकेट टीमें हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी लंदन स्पीरिट की हिस्सेदारी खरीदना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बता दें कि द ओवल इन्विंसिबल्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अंबानी परिवार के पास है तो 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के पास है।
द हंड्रेड लीग की सभी टीमें
पुरुषों के द हंड्रेड लीग में अब तक 8 टीमें हिस्सा ले रही थीं, जिसमें बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, ओवल इनविंसिबल्स, साउदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर शामिल हैं। इस लीग का पहला संस्करण 2021 में आयोजित हुआ था, जबकि आखिरी सीजन 2024 में खेला गया था। द ओवल इन्विंसिबल्स इस लीग की सबसे सफल टीम है।