एशियाई उपमहाद्वीप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने पहले एशियाई उपमहाद्वीप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। पोंटिंग ने 48 पारियों में 41.97 की औसत से 1889 रन बनाए थे। पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ को सिर्फ़ 27 रन की ज़रूरत थी, स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि इस मैच के पहले दिन वह सबसे ज़्यादा कैच (गैर-विकेटकीपर) लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर बने थे। इस मामले में भी उन्होंने पोंटिंग को पछाड़ा था।
बोले- मैंने हमेशा उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ़ खेलने का आनंद लिया
स्टीव स्मिथ ने इस मैच के पहले दिन ही कहा था कि मैंने हमेशा उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ़ खेलने का आनंद लिया है। यह घर पर स्पिन खेलने से अलग है। आपको स्कोर करने और बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने होते हैं। खासकर जब विकेट बहुत ज़्यादा खराब हों। बता दें कि इस सीरीज़ से पहले स्मिथ एशियाई उपमहाद्वीप में केवल एक सीरीज़ जीत में शामिल रहे हैं। वह जीत 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।