हम 15-20 रन पीछे रह गए- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम 15-20 रन पीछे रह गए, लेकिन लड़कों ने जो संघर्ष दिखाया वह सराहनीय था। मुंबई को इसके लिए ही जाना जाता है। बता दें कि एक समय पांच विकेट गंवा चुकी सीएसके को 18 गेंदों पर 21 रन की दरकार थी। सूर्या ने 18वां ओवर युवा गेंदबाज विग्नेश को थमाया, जो पिछले तीन ओवर में 17 रन खर्चते हुए तीन विकेट चटका चुके थे। लेकिन उनके चौथे ओवर सीएसके ने 15 रन बटोरकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। विग्नेश को 18वां ओवर देने को लेकर कही ये बात
विग्नेश को लेकर सूर्या ने कहा कि युवाओं को अवसर देना हमारा काम है। अगर खेल आगे बढ़ता तो मैं उनका एक ओवर जेब में रखता, लेकिन उन्हें 18वां ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी। मैदान पर ओस नहीं थी, लेकिन मौसम चिपचिपा था। जिस तरह से ऋतुराज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसने खेल को हमसे दूर कर दिया।
धोनी इस साल अधिक फिट और युवा दिख रहे हैं- गायकवाड़
वहीं, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि जीत से खुश हूं। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कहा कि यह टीम की आवश्यकता है और इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है। मैं अपनी स्थिति बदलकर वास्तव में खुश हूं। एक चीज जिसे लेकर हम वास्तव में उत्साहित थे, वह थी चेपॉक में तीन स्पिनरों का एक साथ गेंदबाजी करना। खलील अनुभवी हैं और नूर एक्स फैक्टर हैं और इसलिए हम उन्हें टीम में चाहते थे। उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि वह इस साल अधिक फिट हैं और वह अभी भी युवा दिख रहे हैं।