पाकिस्तान की टीम में हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले फखर जमान के साथ दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम या सऊद शकील पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता असद शफीक ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करते समय विकेट के अनुसार, खिलाड़ियों को चुनने की अपनी रणनीति पर कायम रहा। हमारा ध्यान ऐसे खिलाड़ियों को चयन करने पर रहा, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन को लेकर उत्सुक रहे हैं।
पाकिस्तान स्क्वाडः
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, सलमान अली आगा, फखर जमान, सऊद शकील, खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद।