scriptIND vs ENG 5th T20: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर आज लिख जाएगा वरुण चक्रवर्ती का नाम? स्टार स्पिनर के पास इतिहास रचने का मौका | ind vs eng 5th t20 varun chakravarthy is 4 wickets away to create new world record in t20 cricket india vs england wankhde t20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 5th T20: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर आज लिख जाएगा वरुण चक्रवर्ती का नाम? स्टार स्पिनर के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के 4 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 12 विकेट चटकाए हैं और वह अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं।

भारतFeb 02, 2025 / 01:16 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs ENG 5th T20
IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक भारत ने 3 मैच जीते हैं तो इंग्लैंड ने एक मैच जीता है और सीरीज गंवा चुकी है। आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम सीरीज में हार के अंतर को कम करने के इरादे से उतरेगी तो भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी। वानखेड़े में भारत और इंग्लैंड के टीमें आज शाम 7 बजे से मैदान पर उतरेंगी। इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती पर फिर से सबकी नजर रहने वाली है, जो इस सीरीज में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय स्पिनर के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक 12 विकेट चटकाए हैं और अगर वह मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 में 4 और विकेट झटक लेते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। चक्रवर्ती अगर पांचवें टी20 में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड पर अभी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के नाम लिखा है।

वरुण का अपना रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में किया था। अब भारत के उभरते हुए स्पिनर के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। इस सीरीज में वह अभी तक एक बार 5 विकेट हॉल भी पूरा कर चुके हैं। हालांकि वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट के साथ एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने इतने ही शिकार किए थे। इस बार वह अपने ही रिकॉर्ड को ही तोड़ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 5th T20: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर आज लिख जाएगा वरुण चक्रवर्ती का नाम? स्टार स्पिनर के पास इतिहास रचने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो