scriptIND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट कोहली की वापसी, इस स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू | India vs England, 2nd ODI: Rohit Sharma won the toss chose to bat Virat kohli comes in Varun Chakaravarthy debut | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट कोहली की वापसी, इस स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू

IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने दो बदलाव किया है, यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं वरुण चक्रवर्ती इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।

भारतFeb 09, 2025 / 01:13 pm

Siddharth Rai

India vs England, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव –

इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल को बाहर किया गया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बलदाव किए हैं।

विराट कोहली की वापसी –

इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। वे घुटने की चोट के चलते नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुक़ाबले में नहीं खेल पाये थे। उन्हें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया है। इसका मतलब रोहित शर्मा के साथ अब शुभमन गिल ओपन करते हुए नज़र आएंगे।

वरुण चक्रवर्ती ने किया डेब्यू –

कोहली के अलावा प्लेइंग 11 में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। इस मैच के माध्यम से वरुण वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। टॉस से पहले वरुण को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप पहनाई। वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में गेंदबाज हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था।

बाराबती स्टेड‍ियम का रिकॉर्ड –

भारत ने बाराबती स्टेड‍ियम में अबतक 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 13 मैचों में उन्हेंने जीत हासिल की है। वहीं चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार यहां जनवरी 2002 में 16 रन से हराया था। उनके अलावा न्यूजीलैंड ने नवंबर 2003 में चार विकेट, श्रीलंका ने दिसम्बर 1990 में 36 रन और इंग्लैंड ने दिसम्बर 1984 में एक रन से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट कोहली की वापसी, इस स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो