उर्विल ने 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की छह पारियों में 230 के स्ट्राइक रेट और लगभग 79 की औसत से कुल 315 रन बनाए थे, जिसमें 20 छक्के शामिल थे, जो कि इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक था। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज और सबसे तेज भारतीय शतक है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है और अब बाकी बचे तीन मैचों में उर्विल को मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत का तोड़ा था रिकॉर्ड
उर्विल पटेल IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए महज 28 गेंद में शतक ठोक इतिहास ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने 32 गेंदो में शतक ठोका था।