वहीं दोनों टीमों के बीच पहले दो वनडे मैच क्रमशः 2 और 5 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच 8 जुलाई को पल्लेकेले में होगा। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी-20 मैच 13 जुलाई को दांबुला में और दौरे का आखिरी टी-20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के वनडे मैच दिवा-रात्रि में खेले जाएंगे, जबकि टी-20 मैच रात में खेले जाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आखिरी बार अप्रैल 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, जहांं उसने दो मैच खेले थे, जिसमें उसे एक में हार मिली थी और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। श्रीलंका में बांग्लादेश ने पिछली वनडे सीरीज जुलाई 2019 में खेली थी, जिसमें उसने तीनों मैच गंवा दिए थे, लेकिन उसने मार्च 2018 में अपने दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत हासिल की थी।