scriptIPL 2025 Points Table: टॉप 2 में पहुंचा पंजाब, LSG को 7वें नंबर पर खिसका, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में लड़ाई | IPL 2025 Points Table update after PBKS vs LSG match four teams fighting for number 4 spot | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: टॉप 2 में पहुंचा पंजाब, LSG को 7वें नंबर पर खिसका, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में लड़ाई

डबल हेडर मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सिर्फ 1 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को बनाए रखा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई।

भारतMay 05, 2025 / 07:40 am

Siddharth Rai

Points Table, Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब भी ‘अगर-मगर’ की स्थिति में बनी हुई है। बाकी बची सात टीमों के बीच टॉप 4 में जगह बनाने के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

संबंधित खबरें

रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सिर्फ 1 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को बनाए रखा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई।
रैंकटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट (NRR)
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1183014+0.421
2पंजाब किंग्स (PBKS)1173113+0.345
3मुंबई इंडियंस (MI)1174014+0.267
4गुजरात टाइटंस (GT)1073014+0.111
5दिल्ली कैपिटल्स (DC)1064012+0.201
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)1155111-0.249
7लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)1156010-0.189
8राजस्थान रॉयल्स (RR)123816-0.718
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)113806-1.192
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)112904-1.117
पंजाब किंग्स के 11 मैचों में सात जीत और एक बेनतीजा मुक़ाबले के साथ 13 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं 11 मैचों में आठ जीत और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले स्थान पर है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) 11 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं गुजरता टाइटंस (GT) के भी 10 मैच में 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वह चौथे स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के लिए आईपीएल का दूसरा फेस अच्छा नहीं रहा है। वह 10 मैचों में 6 जीतकर 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में 11 अंक और -0.249 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच जीते हैं और एक बेनतीजा रहा है। लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैचों में पांच मैच जीते हैं। वहीं 10 अंक के साथ सातवें पायदान पर स्थित है
राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 8 में हार और 3 में जीत 6 अंक- 0.718 रनेरेट के साथ आठवें पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक और -1.192 रनरेट के साथ 9वें स्थन पर मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.117 रनरेट के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर स्थित है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table: टॉप 2 में पहुंचा पंजाब, LSG को 7वें नंबर पर खिसका, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो