scriptIPL Ticket Booking: आईपीएल 2025 के मैचों के टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकें | ipl-tickets-2025 booking process know how to purchase and get ipl ticket kkr vs rcb everything-you-need-to-know | Patrika News
क्रिकेट

IPL Ticket Booking: आईपीएल 2025 के मैचों के टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकें

IPL 2025 Ticket Price: BCCI ने रविवार को आईपीएल 2025 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।

भारतFeb 17, 2025 / 10:58 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Ticket Booking Process
KKR vs RCB IPL 2025 Ticket Booking Process: आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार 10 टीमों के बीच 13 वेन्यू पर कुल 74 मुकाबलों के बाद चैंपियन का फैसला होगा। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। कोलकाता ने पिछले सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरा खिताब जीता था तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी अपने पहले खिताब को जीतने का इंतजार कर रही है। दोनों टीमें 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं और इनका फैनबेस भी काफी मजबूत है। बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया, जिसके बाद फैंस अपनी फेवरेट टीम के मैच टिकट खरीदने के लिए काफी उत्सुक हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2025 के शेड्यूल के ऐलान के बाद टिकट बुकिंग का प्रोसेस चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फैंस आसानी से कैसे अपनी फेवरेट टीमों के मैच टिकट बुक कर सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपने मुकाबलों के टिकट अपने वेबसाइट के माध्यम बेचती हैं, साथ ही स्टेडियम पर भी ऑफलाइन मैच टिकट उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा IPL Match Ticket को BookMyShow, Paytm और Zomato Insider से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह के दौरान आईपीएल मैच के टिकटों की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है, ऑनलाइन टिकट बिक्री पिछले सीज़न की तरह ही होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कई फ्रैंचाइज़ ने अपने मैचों के लिए पहले से ही प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

संभावित टिकटों की कीमतें

सामान्य टिकट: लगभग 800 – 1,500 ₹
प्रीमियम टिकट: 2,000 – 5,000 ₹
वीआईपी और एग्जीक्यूटिव बॉक्स: 6,000 – 20,000 ₹
कॉर्पोरेट बॉक्स: 25,000 – 50,000 ₹

कैसे बुक करें IPL 2025 के टिकट

आईपीएल 2025 के लिए टिकट बुक करने के लिए आप आधिकारिक आईपीएल टिकटिंग वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर जा विजिट कर सकते हैं। वहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा या लॉग इन भी कर सकते हैं। इसके बाद वह मैच चुनें जिसे आप स्टेडियम से देखना चाहते हैं। अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनकर पेयमेंट की प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या एसएमएस के ज़रिए अपनी बुकिंग की जानकारी हासिल करें।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Ticket Booking: आईपीएल 2025 के मैचों के टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकें

ट्रेंडिंग वीडियो