scriptKKR vs RCB Weather Report: रद्द हो जाएगा केकेआर और आरसीबी का मुकाबला? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | kkr vs rcb weather report ipl 2025 opening match time date venue kolkata weather forecast Virat Kohli Ajinkya Rahane | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB Weather Report: रद्द हो जाएगा केकेआर और आरसीबी का मुकाबला? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kolkata Weather Forecast: KKR vs RCB के मुकाबले के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे शुरू होने के लिए निर्धारित है। आईपीएल के लीग चरण के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है।

भारतMar 21, 2025 / 02:50 pm

Vivek Kumar Singh

KKR vs RCB Weather Report
IPL 2025 Match 1, KKR vs RCB Weather Report: शनिवार को आईपीएल 2025 सीजन ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का असर पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है। विभाग ने बताया कि शनिवार तक हल्की या मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कोलकाता में सीजन ओपनर से पहले रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते केकेआर का एक इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच सिर्फ एक पारी के बाद ही बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। हालांकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दोनों टीमों ने अपने प्रैक्टिस सेशन पूरे किए।
हालांकि सबसे बड़ी चिंता 22 मार्च को होने वाले सीजन के पहले मैच को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (मैच की पूर्व संध्या) और शनिवार को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है। केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला शाम 7 बजे टॉस और 7:30 बजे शुरू होने के लिए निर्धारित है। आईपीएल के लीग चरण के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसका मतलब है कि यदि मैच देरी से शुरू होता है, तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा किया जाना चाहिए। यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।
इस मुकाबले के बाद केकेआर 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा, जबकि आरसीबी 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेलेगा। मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, अगर मैच से कुछ घंटे पहले बारिश हो तो इस कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

IPL 2025 को कहां देखें लाइव?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबलों को जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव देख सकते हैं। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से शुरू होंगे और शाम के मुकाबले 7.30 बजे से खेले जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB Weather Report: रद्द हो जाएगा केकेआर और आरसीबी का मुकाबला? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो