पुलिस ने बताया कि करीब 9 बजे विनोद अपनी तीनों बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने ले गया। कुछ देर बाद पता चला कि तीनों बच्चे और पति तालाब किनारे गंभीर हालत में तड़प रहे हैं। विनोद, डेढ़ साल की बेटी महक तथा 5 साल की बेटी खुशी की मौत हो गई। बड़ी बेटी 7 साल की खुशबू की हालत भी नाजुक थी लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे पहले ही उसकीं सांसें भी उखड़ गईं।
पति और तीनों बेटियों की मौत से मां जूली का रो रोकर बुरा हाल
मृत बालिकाओं की नानी दसोदा बाई ने बताया कि दामाद रोज बेटियों को बाजार ले जाकर कुछ खिलाते थे, आज तालाब पर ले जाकर उन्हें जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह समझ नहीं आ रहा। वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे और काफी विवाद भी करते थे। पति और तीनों बेटियों की मौत से मां जूली का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।
परिजनों के बयान लेने के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा
इधर एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार एक व्यक्ति और उसकी तीन बेटियों की मौत की जानकारी मिली है। पता चला है कि पिता ने तीनों बेटियों को जहर खिलाया और इसके बाद खुद भी खा लिया। परिजनों के बयान लेने के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा।