scriptदर्दनाक: 3 बेटियों के साथ पिता ने खा लिया जहर, चारों की मौत | Father and 3 daughters died after consuming poison in Damoh | Patrika News
दमोह

दर्दनाक: 3 बेटियों के साथ पिता ने खा लिया जहर, चारों की मौत

Damoh News- एमपी के दमोह में दर्दनाक वारदात हुई। एक व्यक्ति ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाया और खुद ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

दमोहMay 13, 2025 / 05:48 pm

deepak deewan

Father and 3 daughters died after consuming poison in Damoh

damoh father news

Damoh News- एमपी के दमोह में दर्दनाक वारदात हुई। एक व्यक्ति ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाया और खुद ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह समोसा खिलाने की बात कहकर बेटियों को अपने साथ ले गया था। बाद में उन्हें जहर दे दिया। पिता और बेटियों को तड़पते देख गंभीर हालत में हटा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन चारों की मौत हो गई। हरियाणा के बिमानी जिले की जूली अहिरवाल भाई की शादी में शामिल होने पति विनोद और तीनों बेटियों के साथ अपने मायके मुहरई गांव आई थीं। मंगलवार सुबह उसके पति ने तीनों बच्चों को जहर खिलाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि करीब 9 बजे विनोद अपनी तीनों बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने ले गया। कुछ देर बाद पता चला कि तीनों बच्चे और पति तालाब किनारे गंभीर हालत में तड़प रहे हैं। विनोद, डेढ़ साल की बेटी महक तथा 5 साल की बेटी खुशी की मौत हो गई। बड़ी बेटी 7 साल की खुशबू की हालत भी नाजुक थी लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे पहले ही उसकीं सांसें भी उखड़ गईं।
यह भी पढ़ें

चकमा देकर भागे पूर्व विधायक को पुलिस ने पकड़ा, किया गिरफ्तार, बयानों से भड़के लोग


पति और तीनों बेटियों की मौत से मां जूली का रो रोकर बुरा हाल

मृत बालिकाओं की नानी दसोदा बाई ने बताया कि दामाद रोज बेटियों को बाजार ले जाकर कुछ खिलाते थे, आज तालाब पर ले जाकर उन्हें जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह समझ नहीं आ रहा। वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे और काफी विवाद भी करते थे। पति और तीनों बेटियों की मौत से मां जूली का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

परिजनों के बयान लेने के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा

इधर एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार एक व्यक्ति और उसकी तीन बेटियों की मौत की जानकारी मिली है। पता चला है कि पिता ने तीनों बेटियों को जहर खिलाया और इसके बाद खुद भी खा लिया। परिजनों के बयान लेने के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा।

Hindi News / Damoh / दर्दनाक: 3 बेटियों के साथ पिता ने खा लिया जहर, चारों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो