CG Naxal News: बीटीआर का एक जवान घायल
4 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे, पुलिस पार्टी ग्राम पुरंगेल के जंगल पहुंची तो नक्सलियों के लगाए
आईईडी विस्फोट से यंग प्लाटून का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग रुकने के बाद, जब पुलिस पार्टी आगे बढ़ने की कोशिश की, तो नक्सलियों के लगाए स्पाईक होल से बीटीआर का एक जवान घायल हो गया।
जिला अस्पताल से नक्सली गिरफ्तार
CG Naxal News: उक्त घटना के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विस्फोट में शामिल मिलीशिया सदस्य कोसा सोड़ी जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज के लिए आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कोसा को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान, कोसा ने स्वीकार किया कि वह 4 फरवरी के ब्लास्ट में शामिल था और आईईडी लगाने के दौरान विस्फोट होने से खुद भी घायल हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और आईईडी और बिजली वायर बरामद किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।