scriptCG Chunav: शौर्य पदक विजेता नौकरी छोड़ बना सरपंच, धुर नक्सली इलाके में जीता चुनाव, कहा- विकास करना है.. | CG Chunav: Jawan left his job as ASI and became Sarpanch | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Chunav: शौर्य पदक विजेता नौकरी छोड़ बना सरपंच, धुर नक्सली इलाके में जीता चुनाव, कहा- विकास करना है..

CG Chunav: नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सोमारू कड़ती मीडिया से चर्चा के दौरान कहते हैं क्षेत्र का विकास चाहिए। वह क्षेत्र विकास के लिए नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए हैं।

दंतेवाड़ाFeb 25, 2025 / 12:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Chunav
CG Chunav: जिस जवान के पराक्रम का सम्मान करते हुए कभी सरकार ने शौर्य पदक से नवाजा था उस जवान ने एएसआई की नौकरी छोड़ दी है। नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ी क्योंकि वह क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बनकर विकास करना चाहते थे। धुर नक्सल प्रभावित इलाके से बड़ा ही चौंका देने वाला परिणाम सामने आया है।

CG Chunav: विकास के लिए नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सोमारू कड़ती ने सभी को हैरान कर दिया है। उसने अपने भाजपा की समर्थित प्रत्याशी पायके मरकाम को जिला पंचायत में 1100 से अधिक मतों से मात दी। वहीं सरपंच पद पर 100 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें

CG News: गर्भवती महिला पर हमला! सरपंच और उसकी पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सोमारू कड़ती मीडिया से चर्चा के दौरान कहते हैं क्षेत्र का विकास चाहिए। वह क्षेत्र विकास के लिए नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए हैं। जनता ने भरोसा जताया है तो उनसे किए वादे पूरे किए जाएगें। जीत के बाद मां दंतेश्वरी दर्शन किए और सीधे एसपी गौरव राय से मुलाकात की।

एनएमडीसी करे विकास

CG Chunav: सोमारू कहते हैं कि आयरन हिल के आसपास का इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। जिस तरह से दंतेवाड़ा नगर का विकास हुआ है ठीक उसी तरह का विकास एनएमडीसी को करना होगा। सरकारें विकास कर रही होती तो नौकरी नही छोड़नी पड़ती। नौकरी छोड़कर आया हूं। खनन यहां से होगा और पैसा दिल्ली तक जाएगा। अब ऐसा नहीं होगा।

Hindi News / Dantewada / CG Chunav: शौर्य पदक विजेता नौकरी छोड़ बना सरपंच, धुर नक्सली इलाके में जीता चुनाव, कहा- विकास करना है..

ट्रेंडिंग वीडियो