थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे फोन कर बताया कि मुकेश शर्मा निवासी अलवर ने अपनी पत्नी प्रियंका शर्मा की रविवार रात करीब आठ नौ बजे के बीच गला दबाकर शव को सिकंदरा से बालाजी की ओर सात किलोमीटर दूर पटक कर वापस दिल्ली आकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।
महिला के गले पर मिला दुपट्टा
थाना पुलिस ने सिकंदरा से बालाजी तक सर्च अभियान चलाया। धूलकोट सीकरी के बीच सड़क किनारे पटरी से नीचे महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची एमओबी व एफएसएल टीमों ने महिला के शव को देखा तो उसके गले में दुपट्टा व निशान भी मिला। पुलिस टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली रवाना
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के सामने महिला के शव को सिकराय मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में महिला के भाई अभिषेक शर्मा ने जीजा मुकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी है। महिला के पर्स में करीब 650 रूपए व पैन, पानी की बोतल सहित अन्य सामान मिला है। बालाजी दर्शन के लिए दिल्ली से आए थे
पुलिस ने बताया कि पति मुकेश शर्मा अपनी पत्नी प्रियंका शर्मा के साथ बस से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए थे। रात करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संया-21 पर धूलकोट गांव के समीप एक होटल पर खाना खाने के लिए उतर गए। जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। उसके बाद होटल से कुछ दूरी पर महिला का दुपट्टा से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति ने वापस दिल्ली पहुंचकर वहां पर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।