scriptपहले पिस्टल लहराकर बनाई रील, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हाथ जोड़ते हुए गिड़गिड़ाने लगा | Police caught the young man who made a reel with a pistol | Patrika News
दौसा

पहले पिस्टल लहराकर बनाई रील, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हाथ जोड़ते हुए गिड़गिड़ाने लगा

इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन, एक युवक को रील बनाना भारी पड़ गया।

दौसाFeb 17, 2025 / 11:29 am

Anil Prajapat

reels craze on social media
दौसा। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन, राजस्थान के दौसा जिले में एक युवक को सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज भारी पड़ गया।
एक युवक ने दोस्त के साथ लग्जरी बाइक पर एक हाथ से पिस्टल लहराते हुए और दूसरे हाथ से शीतल पेय का सेवन करते हुए रील सोशल मीडिया पर शेयर की।

रील वायरल होते ही युवक अरेस्ट

रील वायरल हुई तो एसपी सागर राणा के निर्देश पर सदर थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी की टीम ने आरोपी पिंटू डोई निवासी बिचलवास को गिरफ्तार किया।

जांच में नकली निकली पिस्टल

जांच में सामने आया कि आरोपी ने रील में जिस पिस्टल को दिखाया, वह नकली थी। सदर थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी महिमा मंडन करने और लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से नकली पिस्टल के साथ रील बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया से बहक रहे नाबालिग, राजस्थान में भागकर ब्याह करने वालों में बालिग से 3 गुना हैं नाबालिग

फिर माफी मांगते हुए अपलोड की रील

पकड़े जाने पर युवक गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेगा। पुलिस ने आरोपी के हथियार लहराते और फिर माफी मांगते हुए की रील बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए, ताकि अन्य युवकों को भी सबक मिले।

Hindi News / Dausa / पहले पिस्टल लहराकर बनाई रील, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हाथ जोड़ते हुए गिड़गिड़ाने लगा

ट्रेंडिंग वीडियो