दरअसल सुरतपुरा निवासी रेलवे स्टेशन में अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी का यह आयोजन था। उनकी शादी भरतपुर जिले में सहायक अभियंता प्रकाश मीणा की बेटी भारती मीणा से तय हुआ। भारती आईएएस अधिकारी हैं। राजकुमार और उनके परिवार के लोग चाहते थे कि शादी गांव से ही हो, ऐसे में लग्जरी और ऐशो-आराम छोड़ गांव से शादी की गई। दुल्हन पक्ष भी इसके लिए तैयार हो गया।
शादी की रस्मों के बीच दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को दहेज देने की तैयारी कर ली थी। लेकिन रस्मों के बीच जब दहेज की रकम दी जानी थी तो इस दौरान दूल्हे और उनके पिता ने दहेज लेने से इंकार कर दिया। बाद में एक रुपया और नारियल शगुन के तौर पर लिया गया। दूल्हा पक्ष के इस फैसले से दुल्हन पक्ष में उनका मान-सम्मान और बढ़ गया।