scriptखुशखबरी: हेमकुंड साहब के दर्शन करें हेलीकॉप्टर से, जानें किराया और नियम शर्ते | Good news: Hemkund Sahib Darshan by helicopter, know fare and rules | Patrika News
देहरादून

खुशखबरी: हेमकुंड साहब के दर्शन करें हेलीकॉप्टर से, जानें किराया और नियम शर्ते

Hemkund Sahib Darshan by helicopter हेमकुंड साहब के कपाट 25 मई से खुल रहे हैं। जिसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जा रही है। बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ‌जानें हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग, किराया और कहां से शुरू होगी के विषय में-

देहरादूनMay 19, 2025 / 03:58 pm

Narendra Awasthi

हेमकुंड साहब के कपाट खुलेंगे 25 मई को
Hemkund Sahib Darshan by helicopter हेमकुंड साहिब की यात्रा हेलीकॉप्टर से भी की जा सकती है। जिसके लिए आज से वेबसाइट पर बुकिंग चालू हो गई है। 25 मई से 22 जून के बीच के लिए बुकिंग हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की तरफ से यह जानकारी दी गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं। जिसके लिए पवन हंस एवियशन अपनी सेवाएं देगा। आने जाने का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: गर्मी की छुट्टी की घोषणा, 20 मई से विद्यालय, जानें कितने दिनों की और कब खुलेगा?

उत्तराखंड के पवित्र हेमकुंड साहब के कपाट 25 मई से खुल रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण का दर्शन करने के लिए आते हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेमकुंड साहब के दर्शन करने के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं देने की घोषणा की है आज 19 मई से बुकिंग शुरू हो गई है इसके लिए आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। आने जाने का किराया 10 हजार 80 रुपए निर्धारित किया गया है।

इस वेबसाइट पर करें बुकिंग

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानंद सरस्वती के अनुसार हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://heliyatra.itctc.co.in पर बुकिंग हो सकती है। ‌ हेलीकॉप्टर सेवा गोविंदघाट से घाघरिया के बीच संचालित होगी। आज 12 बजे से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।

Hindi News / Dehradun / खुशखबरी: हेमकुंड साहब के दर्शन करें हेलीकॉप्टर से, जानें किराया और नियम शर्ते

ट्रेंडिंग वीडियो