scriptDhamtari Murder Case: जीजा-साले ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, इस बात पर चाकू से गोदकर मार डाला, गिरफ्तार | Dhamtari Murder Case: Brother-in-law and brother-in-law together murdered young man | Patrika News
धमतरी

Dhamtari Murder Case: जीजा-साले ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, इस बात पर चाकू से गोदकर मार डाला, गिरफ्तार

Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी में साइकिल को लेकर हुए विवाद में जीजा-साले ने आधी रात को एक युवक की हत्या कर दी।

धमतरीFeb 02, 2025 / 11:27 am

Khyati Parihar

Dhamtari Murder Case: जीजा-साले ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, इस बात पर चाकू से गोदकर मार डाला, गिरफ्तार
Dhamtari Murder Case: धमतरी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मराठा मंगल भवन के सामने शुक्रवार देर रात कुई उर्फ मोनू ध्रुव और जन्मदेव सोरी ने चौक में बैठे शंकर ढीमर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे शंकर ढीमर की मौत हो गई। घटना के बाद वार्ड में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनोें को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांसपारा वार्ड स्थित मंगलभवन के पास मीरा ध्रुव का तीजनहावन कार्यक्रम था। यहां शामिल होने के बाद कुई उर्फ मोनू ध्रुुव और जन्मदेव सोरी बाहर निकले। इस दौरान चौक में बैठक शंकर ढीमर से पुरानी रंजिश को लेकर कहा-सुनी हुई। मोनू ध्रुव और जन्मदेव सोरी ने शंकर ढीमर के पेट सहित अन्य जगहों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजन शंकर ढीमर को लेकर जिला अस्पताल (CG Murder Case) पहुंचे। यहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: घर घुसकर युवती की हत्या, इस हाल में मिली लाश, परिजनों को खबर ही नहीं

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं। घटना 31 जनवरी की रात लगभग 11.15 बजे की बताई जा रही है। 1 फरवरी को पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर कुई उर्फ मानू ध्रुव और जन्मदेव सोरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। कुई उर्फ मोनू ध्रुव बांसपारा वार्ड तथा एक अन्य आरोपी मगरलोड का रहने वाला है।

Hindi News / Dhamtari / Dhamtari Murder Case: जीजा-साले ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, इस बात पर चाकू से गोदकर मार डाला, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो