पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांसपारा वार्ड स्थित मंगलभवन के पास मीरा ध्रुव का तीजनहावन कार्यक्रम था। यहां शामिल होने के बाद कुई उर्फ मोनू ध्रुुव और जन्मदेव सोरी बाहर निकले। इस दौरान चौक में बैठक शंकर ढीमर से पुरानी रंजिश को लेकर कहा-सुनी हुई। मोनू ध्रुव और जन्मदेव सोरी ने शंकर ढीमर के पेट सहित अन्य जगहों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजन शंकर ढीमर को लेकर जिला अस्पताल (
CG Murder Case) पहुंचे। यहां उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं। घटना 31 जनवरी की रात लगभग 11.15 बजे की बताई जा रही है। 1 फरवरी को पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर कुई उर्फ मानू ध्रुव और जन्मदेव सोरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। कुई उर्फ मोनू ध्रुव बांसपारा वार्ड तथा एक अन्य आरोपी मगरलोड का रहने वाला है।