घटना की सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। विवाहिता नीरज की पांच साल पहले गांव कमल किशोर जाटव के साथ शादी हुई थी। मृतका के दो बच्चे हैं। उधर, घटना को लेकर पीहर पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एक ही परिवार में दो बहनों की शादी हुई थी। बड़ी बहन प्रीति का आरोप है कि उसे भी मारने की कोशिश की गई, लेकिन कमरे के गेट बंद करने से उसकी जान बच गई।
वहीं, घटना की सूचना पर पड़ोसी आगरा जिले के गांव घुसियाना निवासी मृतका के पिता भगवानदास गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी दो पुत्री नीरज और प्रीति की एक ही घर में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उन्हें दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दहेज हो लेकर उसकी पुत्री नीरज की हत्या कर दी गई। भाई मनोज ने बताया कि घटना से पूर्व सुबह उसकी बहन ने फोन कर पिता से कहा था कि मुझे यहां से ले जाओ नहीं तो यह लोग मुझे मार देंगे और ऐसा ही हुआ आखिर इन दहेज लोभियों ने उसकी बहन नीरज को मौत के घाट उतार दिया।
उसकी दूसरी बहन प्रीति पत्नी मनीष ने बताया कि ससुरालीजन उसे भी मारने के लिए आए थे लेकिन उसके द्वारा गेट बंद कर लेने से उसकी जान बच गई है। थाना प्रभारी वीरेन्द्र मीणा ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
खेत पर बने कमरे में हत्या का आरोप मृतका के भाई मनोज ने बताया कि उसकी छोटी बहन नीरज व उसका पति खेत पर बने कमरे पर रहते थे। जबकि बड़ी बहन प्रीति गांव में रहती थी। आरोप लगाया कि पति व अन्य ससुरालीजनों ने कमरे पर उसकी हत्या करने के बाद खेत पर भूसे में शव डाल कर जला दिया। वारदात के ससुरालीजन गांव से भाग निकले।