scriptआय का नहीं कोई जरिया…दाम के दम पर ही चलेगी नपा | dholpur | Patrika News
धौलपुर

आय का नहीं कोई जरिया…दाम के दम पर ही चलेगी नपा

राजाखेड़ा नगर पालिका परिसर के कॉन्फे्रंस हॉल में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विशेष असाधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने की। बैठक में पार्षदों की मौजूदगी में सर्व सम्मति से 33.23 करोड़ का बजट पारित किया गया।

धौलपुरFeb 19, 2025 / 09:40 pm

rohit sharma

राजाखेड़ा. बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

धौलपुर. राजाखेड़ा नगर पालिका परिसर के कॉन्फे्रंस हॉल में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विशेष असाधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने की। बैठक में पार्षदों की मौजूदगी में सर्व सम्मति से 33.23 करोड़ का बजट पारित किया गया। हास्यास्पद बात यह रही कि हर बार की तरह इस बार भी निजी आय का कोई जरिया तलाशा नहीं गया और सरकार से दान व इमदाद के दम पर ही भारी भरकम सपने दिखाते हुए बजट पारित कर दिया गया। हालांकि चुनाव आसन्न होने के कारण बजट में लोक लुभावन मुद्दों को पर्याप्त जगह दी गई है ।
दो लाख की होगी आखिरी कुश्ती

क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजन दंगल चौथ को इस बार भी पर्याप्त सम्मान देते हुए आखिरी कुश्ती की राशि 2 लाख रुपए रखी गई है। 17 मार्च को आयोजित होने वाले इस दंगल की तैयारियों व अखिल भारतीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित करने के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें कैलाश चिहार, राजेन्द्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, पवन ,ए सत्येंद्र कुमार को शमिल किया है।
सफाई कर्मियों की भर्ती व पदोन्नति

बैठक में सफाई कर्मचारियों की भर्ती, कर्मचारियों की पदोन्नति को भी स्वीकृति दे दो गई। जिससे कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही पालिका को राहत मिलने की उम्मीद जाग उठी हैं।
4 ओवरहेड टंकियों को जगह होगी आवंटित

भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे नगर पालिका क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पेयजल स्कीम स्वीकृत होने के बाद भी कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है। जिसके लिए टंकी निर्माण को गांव अम्बरपुर, चिंतामणि की गढ़ी, गंगोलिया पुरा करीलकी में नगरपालिका जगह आवंटित करेगी जिससे निर्माण जल्द आरम्भ हो सके।
डंप यार्ड का स्थान बदलेगा

पत्रिका की जनहित की खबरों के प्रकाशन के बाद संज्ञान लेते हुए डोंगरपुर गांव में स्थित डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे बगल में स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों को बदबू से राहत मिलेगी। बैठक में सरकारी विभागों को जमीन आवंटन एवं खासा भूमि प्रकरणों के निस्तारण, नई स्ट्रीट लाइट लगाने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
भाजपा पार्षद ने फिर जताई नाराजगी

भाजपा पार्षद लोकेन्द्र सिंह चौहान ने सफाई कर्मी भर्ती में सिर्फ वाल्मीकि समाज को लेने, नगरपालिका में बड़ी संख्या में बनाए गए फर्जी पट्टों की उच्च स्तरीय जांच और उन्हें तुरंत रद करने, नगर पालिका के किसी भी कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया में राजनीति को छोडक़र पूर्ण पारदर्शिता लाने जैसे अन्य मुद्दों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विरोध जताया।
महिला आरक्षण फिर बना मजाक

बैठक में पालिकाध्यक्ष व कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी टीकेन्द्र सिंह के समक्ष भी इस बार भी कोई महिला पार्षद मौजूद नहीं रही और उनके पतियों, बेटों, पिता आदि ने ही खुलेआम उनकी सीटों पर कब्जा कर बैठक में भाग लिया। जिससे महिला आरक्षण फिर एक बार मजाक बन कर रह गया।
प्रभावशाली उपभोक्ताओं पर भी चलेगा निगम का डंडा

राजाखेड़ा. विद्युत निगम के बकाया बसूली को लेकर अब तेवर बेहद कड़े होते जा रहे हैं और अब वर्षों से निगम के बकाया को दबाकर बैठे प्रभाव शाली उपभोक्ताओं से कड़े प्रतिरोध के चलते निगम के दस्ते पुलिस की मदद लेकर अपने अभियान में जुटे हुए हैं।
मंगलवार को सहायक अभियंता आनंद तिवारी, विशेष रिकवरी अधिकारी सहायक अभियंता गोपाल लाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता मरैना एवं शहर मयंक मिश्रा तथा कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल की टीम ने 17 ट्रांसफार्मर करीब 48.20 लाख की बकाया राशि पर उतार कर भंडार शाखा राजाखेड़ा में जमा कराए। मिश्रा ने बताया कि नदौरा फीडर से 5 ट्रांसफार्मर, सिलावट फीडर से 2 ट्रांसफार्मर, गड़ी जोनावद फीडर से 4 ट्रांसफार्मर, डिडवार फीड से 1 ट्रांसफार्मर, गड़ी करिलपुर फीडर से 2 ट्रांसफार्मर, कसीयापुरा फीडर से 1 ट्रांसफार्मर, मरैना बिनतीपुरा से 2 ट्रांसफार्मर उतारे गए है। कार्रवाई के साथ-साथ 27 घरेलू कनेक्शन मीटर केबल खोलकर डीसी किया जिन पर कुल बकाया राशि 18.6 लाख रुपए थी तथा मौके से 4.80 लाख रुपए जमा कराए। मौके पर एक आरो प्लांट की चोरी पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया।

Hindi News / Dholpur / आय का नहीं कोई जरिया…दाम के दम पर ही चलेगी नपा

ट्रेंडिंग वीडियो