scriptगड्ढों ने राह की मुश्किल, विद्यार्थी व रहवासियों का निकलना दूभर | dholpur | Patrika News
धौलपुर

गड्ढों ने राह की मुश्किल, विद्यार्थी व रहवासियों का निकलना दूभर

शहर में स्टेशन रोड स्थित पुरानी भारती टॉकीज होकर कॉलेज फाटक की तरफ जा रहे रास्ते की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। सडक़ पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों ने पीजी कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी, स्टेशन के पीछे के रहवासियों और ग्रामीणों की राह मुश्किल कर दी है।

धौलपुरFeb 21, 2025 / 09:58 pm

rohit sharma

धौलपुर. पुराने कॉलेज फाटक से पहले कच्चे रास्ते में भरा पानी।

धौलपुर. शहर में स्टेशन रोड स्थित पुरानी भारती टॉकीज होकर कॉलेज फाटक की तरफ जा रहे रास्ते की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। सडक़ पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों ने पीजी कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी, स्टेशन के पीछे के रहवासियों और ग्रामीणों की राह मुश्किल कर दी है। गड्ढे के साथ आगे की तरफ तरफ हो रहे जलभराव से भी लोग परेशान हैं। यहां रेलवे का कार्य चल रहा है लेकिन संवदेक की ओर से अभी तक किसी तरह की पक्की सर्विस लेन तैयार नहीं है। जिससे यहां दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते रहते हैं।
जलभराव से गहरे हुए गड्ढे, हादसे की आशंका

यहां पुरानी भारती टॉकीज से आगे की तरफ निकलते ही रास्ता खराब पड़ा हुआ है। रास्ते पर बड़ा गड्ढा हो रहा है और इसमें गंदा पानी भरने से दुपहिया वाहनों को निकलने में खासी दिक्कत आती है। कॉलेज जाने वाली छात्राओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां हो रहे गड्ढे और कीचड़ के चलते पैदल गुजरना तो मुश्किल हो रहा है।
नहीं बनाई सर्विस लेन, उड़ रहा गुब्बार

पुराने कॉलेज फाटक से पहले यहां कच्चा रास्ता होने से लोगों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ती है। रेलवे की ओर से यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक अलग से सर्विस लेन नहीं बनाने से यहां बड़े वाहन निकलने पर आसमां में धूल का गुब्बार छा जाता है। लोग बड़े वाहन के निकलने पर आगे बढ़ते हैं।
हाइवे पर डिवाइडर से टकराते हुए कार पलटी

सरमथुरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी पर बने डिवाइडर रात में लोगों के जीवन को संकट में डाल रहे हैं। लेकिन एनएचएआई ने दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश ही नहीं कर रहा। बीती रात्रि भी करौली का परिवार बेटे के सगाई कर आगरा से वापस लौटते वक्त इन डिवाइडरों का शिकार होते बचा।
बाड़ी रोड बाइपास तिराहे पर तेज रफ्तार में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पलटी खाने के बाद 20 मीटर तक घिसटती रही। आवाज सुनकर आसपास की लोगों ने पहुंचकर कार सवार तीन लोगों को निकाला। कार में पति-पत्नी सहित बेटा सवार था। हालांकि कार सवार लोगों को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर कार सवार लोगों का अस्पताल में उपचार कराया। कार चालक ने बताया कि डिवाइडर दिखाई नहीं देने के कारण हादसा घटित हुआ है। जबकि कोई संकेतक भी नहीं लगाया गया है। पीडि़त परिवार ने पुलिस के झंझट से बचने के लिए कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। सबसे गंभीर बात तो यह हैं कि हाइवे पर नियमित हादसे होने के बाद भी इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे किसी की भी जान जा सकती है। चालकों की जरा सी चूक जान जोखिम में डाल रही है। हाइवे पर बाड़ी रोड बाईपास तिराहे पर बने ये खतरनाक स्पॉट पहले भी कई बार हादसों के कारण बने हैं। हाइवे पर संकेतकों के अभाव में दुर्घटनाएं की संख्या में इजाफा हो रहा हैं लेकिन एनएचएआई इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा।
लावारिस पशुओं व संकेतकों के अभाव में बड़े हादसे

हाइवे पर लावारिस पशुओं का जमाबड़ा और संकेतकों के अभाव में लोगों का जीवन जोखिम में हैं। जिसके कारण हाइवे पर वाहन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाइवे पर प्रमुख चौराहों पर रिफ्लेक्टर ही नहीं हैं। इस कारण चालक किसी भी दिशा में वाहन मोड़ देते हैं। हाइवे के तिराहों व चौराहों पर ऐसा नजारा जगह जगह देखा जा सकता है। यही अनदेखी हादसों का कारण बनी हुई हैं।

Hindi News / Dholpur / गड्ढों ने राह की मुश्किल, विद्यार्थी व रहवासियों का निकलना दूभर

ट्रेंडिंग वीडियो