scriptधौलपुर स्टेशन के नए रास्ते के लिए रेलवे भूमि से जल्द हटेगा अतिक्रमण | Encroachment will be removed soon from railway land for the new route of the stationDhaulpurEncroachment will be removed soon from railway land for the new route of the station | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर स्टेशन के नए रास्ते के लिए रेलवे भूमि से जल्द हटेगा अतिक्रमण

धौलपुर स्टेशन रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण हो रहा है। यहां दुकानों के आगे दुकानें खुल गई हैं। जिससे रोड सकरा हो गया है। वहीं, पुराने नैरोगेज स्टेशन, डीजल शेड और पुरानी भारती टॉकीज की तरफ जा रहे रास्ता भी अतिक्रमण की चपेट में है। अब रेलवे जल्द बाहर की तरफ निर्माण कार्य करेगा। मुख्यतय स्टेशन के प्रवेश और निकास को लेकर कार्य होना है। यह कार्य मुख्य रास्ते पर रेलवे की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटने के बाद ही हो पाएगा।

धौलपुरMar 19, 2025 / 06:59 pm

Naresh

धौलपुर स्टेशन के नए रास्ते के लिए रेलवे भूमि से जल्द हटेगा अतिक्रमण Encroachment will soon be removed from railway land for the new route of Dholpur station
– आगरा मण्डल ने जिला प्रशासन को कराया अवगत

– रेलवे भूमि चिह्नित होने के बाद होगी कार्रवाई

धौलपुर. अभी तक जिलेवासी पड़ोसी शहरों के स्टेशन आगरा, ग्वालियर और झांसी के देखकर दंग रह जाते थे। लेकिन अमृत भारत योजना के तहत आने वाले दिनों में धौलपुर स्टेशन की कायाकल्प होने वाली है। स्टेशन पर सौन्दर्यी और यात्री सुविधाओं पर करीब २७.८५ करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। संभवतया स्टेशन इस साल आखिरी तक मूर्त रूप ले लेगा। स्टेशन की मुख्य इमारत का कार्य तो चल ही रहा है, अब जल्द स्टेशन रोड की भी सूरत बदल सकती है। आगरा रेल मण्डल की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मुख्य सडक़ पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए कहा है। उधर, प्रशासन का कहना है कि रेलवे पहले अपनी भूमि को चिह्नित कर बताए, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
धौलपुर स्टेशन रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण हो रहा है। यहां दुकानों के आगे दुकानें खुल गई हैं। जिससे रोड सकरा हो गया है। वहीं, पुराने नैरोगेज स्टेशन, डीजल शेड और पुरानी भारती टॉकीज की तरफ जा रहे रास्ता भी अतिक्रमण की चपेट में है। अब रेलवे जल्द बाहर की तरफ निर्माण कार्य करेगा। मुख्यतय स्टेशन के प्रवेश और निकास को लेकर कार्य होना है। यह कार्य मुख्य रास्ते पर रेलवे की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटने के बाद ही हो पाएगा।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर स्टेशन के नए रास्ते के लिए रेलवे भूमि से जल्द हटेगा अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो