– पुलिस ने पीछा एक जने को पकड़ा, एक भाग निकला dholpur, सैंपऊ कस्बे में टेंपो सवार एक महिला का कार सवार अज्ञात जने अपहरण कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा कर महिला को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य मौके से भाग निकला।जानकारी के अनुसार एक महिला तसीमों से सैंपऊ बाजार आने के लिए टेंपो में सवार हुई थी। जैसे ही टेंपो सैंपऊ में सरकारी विद्यालय के पास पहुंचा तो नीले रंग की एक कार सवार लोगों ने गाड़ी को टेंपो के आगे लगाकर महिला का अपहरण कर भाग गए।
थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि महिला के अपहरण की घटना को सीओ कार्यालय के समीप खड़े पुलिस कांस्टेबल जजवीर व बिजेन्द्र ने देख लिया। जिस पर उन्होंने चालक हीरा सिंह के साथ सरकारी वाहन से गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी तसीमों से चोराखेड़ा की तरफ मुड़ गई। पुलिस ने चोराखेड़ा मार्ग पर ईंट भट्टे के पास अपहरणकर्ताओं की गाड़ी के सामने गाड़ी अड़ा दी। इस बीच एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। जबकि राजकुमार पुत्र श्रीनिवास गौड़ निवासी घड़ी चटोला को गिरफ्तार कर महिला को सुरक्षित बचा लिया।