जानकारी के अनुसार ओडेला गांव के निवासी जिलेदार सिंह का 3 वर्षीय मासूम लवकुश था। जो 6 बच्चियों के बाद जन्मा था। मृतक मासूम के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसे जिला अस्पताल धौलपुर भी ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि 6 बच्चियों के बाद जन्मे बेटे लवकुश को लेकर परिवार वाले बड़े ही लाड़ प्यार से पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन इस घटना के बाद उनके परिवार पर दुखों का वो पहाड़ टूट पड़ा है, जिसके जख्म शायद ही अब कभी भर सकें।
फिलहाल पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं परिजनों की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रेक्टर को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि चालक फरार हो गया। घटना से परिवार के लोग गहरे सदमे में है।