UP Board Exam 2025: कानून तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
यह परीक्षा पहली बार यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत आयोजित की जा रही है। इस अधिनियम के तहत, किसी भी साल्वर गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
Board Exam 2025: परीक्षा में बैठ रहे इतने छात्र
इस साल की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं रजिस्टर हैं, जिनमें 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र और 12,82,458 छात्राएं रजिस्टर हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र और 12,46,024 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा, हाईस्कूल में 22 और इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी रजिस्टर हैं। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूमों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।