scriptAPAAR Card क्या है, ये स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी? जानिये इसके फायदे,आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी | What is APAAR Card why is it important for students Know APAAR ID benefits application process and other information | Patrika News
शिक्षा

APAAR Card क्या है, ये स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी? जानिये इसके फायदे,आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी

APAAR Card छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से एकत्र करने में मदद करता है, जिससे शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को बार-बार अलग-अलग दिखाने या कहीं ले जाने की जरुरत नहीं होती है।

भारतMar 01, 2025 / 12:27 pm

Anurag Animesh

Dummy APAAR Card

Dummy APAAR Card

APAAR Card Apply: भारत में आधार कार्ड की तरह ही, अपार कार्ड (APAAR ID) भी छात्रों के लिए एक यूनिक पहचान प्रणाली के रूप में लागू किया गया है। इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2023 में शुरू किया गया था। इसे “वन नेशन, वन आईडी” के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना गया है। अब यह सभी छात्रों के लिए अनिवार्य किया जा चुका है, जिससे उनकी शैक्षणिक जानकारी डिजिटल रूप से एक जगह इकठ्ठा किया जा सके।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस तारीख को जारी हो सकता है रीट आंसर-की, ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

APAAR Card क्या है?


अपार कार्ड या अपार आईडी (APAAR ID) ‘ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन’ (APAAR) है। यह एक 12 अंकों की यूनिक आईडी होती है, जिसमें छात्र की शैक्षणिक जानकारी जैसे मार्कशीट, डिग्री, प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट डिजिटल रूप से एक जगह इकठ्ठा रहती है।
यह खबर पढ़ें:- RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज अंतिम मौका, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई

APAAR Card की आवश्यकता और लाभ


यह कार्ड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से एकत्र करने में मदद करता है, जिससे शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को बार-बार अलग-अलग दिखाने या कहीं ले जाने की जरुरत नहीं होती है। जैसे आधार कार्ड से किसी व्यक्ति की पहचान की सारी जानकारी ली जा सकती है, वैसे ही अपार कार्ड से छात्र की शैक्षणिक जानकारी की सभी डिटेल प्राप्त की जा सकती है।
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

APAAR ID के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स


अपार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है:

आधार कार्ड – पहचान सत्यापन के लिए
डिजिलॉकर अकाउंट – KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए
माता-पिता की सहमति – स्कूल या कॉलेज द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनिवार्य
महत्वपूर्ण: माता-पिता अपनी सहमति किसी भी समय वापस ले सकते हैं। स्कूलों और कॉलेजों को पहले माता-पिता की सहमति फॉर्म भरवाकर उसे जमा करवाना होता है।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी तारीख, योग्यता सहित अन्य जानकारियां

APAAR Card बनवाने की प्रक्रिया


कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का अपार कार्ड स्कूल के माध्यम से बनता है।

स्कूल एक सहमति फॉर्म जारी करता है, जिसे माता-पिता को भरकर जमा करना होता है।


इसके साथ माता-पिता और छात्र का आधार कार्ड संलग्न किया जाता है।


स्कूल द्वारा आवेदन करने के बाद, छात्र की अपार आईडी डिजिलॉकर पर उपलब्ध हो जाती है।

12वीं के बाद APAAR Card कैसे बनवाएं?



यदि कोई छात्र 12वीं के बाद इस आईडी के लिए आवेदन करना चाहता है, तो वह डिजिलॉकर ऐप या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकता है। अपार कार्ड छात्रों के लिए एक डिजिटल समाधान है, जिससे उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हमेशा सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध रहती है।

Hindi News / Education News / APAAR Card क्या है, ये स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी? जानिये इसके फायदे,आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो