RTE: इस तारीख तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
राज्यभर के अलग-अलग जिलों में चौथे और अंतिम चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) 20 से 23 मार्च के बीच आवेदनों का सत्यापन करेंगे और 24 मार्च को लॉटरी जारी की जाएगी।
Right To Education: अब तकम इतने आवेदन हुए प्राप्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आरटीई के तहत प्रवेश का अंतिम अवसर है, इसलिए जो बच्चे अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके अभिभावकों को आवेदन सुनिश्चित करना चाहिए। अब तक तीन चरणों में 2.88 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2.17 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए, और कुल 1.57 लाख बच्चों को निजी स्कूलों में सीटें मिल चुकी हैं।