scriptइटावा क्राइम: ऑटो में चोरी, महिला सहित दो गिरफ्तार, स्टंट करने वाले दो बाइक पर 34 हजार रुपए का जुर्माना | Etawah Crime: Theft in auto, two arrested, heavy fine two bike doing stunts | Patrika News
इटावा

इटावा क्राइम: ऑटो में चोरी, महिला सहित दो गिरफ्तार, स्टंट करने वाले दो बाइक पर 34 हजार रुपए का जुर्माना

Theft in auto, two arrested, heavy fine two bike doing stunts इटावा पुलिस में स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाइक पर भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही ऑटो में बैठी सवारियों के बैग से चोरी करने वाले दो को गिरफ्तार किया है। जो राजस्थान के रहने वाले हैं। ‌

इटावाFeb 23, 2025 / 10:48 pm

Narendra Awasthi

बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी
Theft in auto, two arrested, heavy fine two bike doing stunts इटावा में स्टंट करने का मामला सामने आया है। जिसने दो मोटरसाइकिलों परिचालक खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। बिना हैंडल पकड़े गाड़ी चला रहे हैं। इसके अतिरिक्त और भी कई एक्शन चलती गाड़ी में दे रहे हैं। इटावा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो मोटरसाइकिलों के खिलाफ एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिन पर 34000 का जुर्माना भी किया गया है। एक अन्य मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस और बसरेहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला शामिल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ई रिक्शा में बैठी सवारी के बाग से आभूषण नगदी चोरी कर लेते थे। ‌ जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, पूछा- हमने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे?

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने स्टंट करने के मामले में दो मोटरसाइकिलों के खिलाफ एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिसमें एक के खिलाफ 18 हजार रुपए और दूसरे के खिलाफ 16 हजार का जुर्माना लगाया गया है। दोनों मोटरसाइकिल पर चालक तरह-तरह के स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ‌इटावा पुलिस ने बताया कि स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोटरसाइकिल पर स्टंट

ऑटो में चोरी, महिला सहित दो गिरफ्तार

एक अन्य मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना और बसरेहर थाना पुलिस ने अजय सिंह पुत्र बंसी राजपूत निवासी इकरन थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो सोने की अंगूठी, 8 बिछिया, एक करघनी, 11100 रूपए नगद बरामद हुआ है। इटावा पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को ऑटो में बैठी सवारियों के साथ चोरी की घटना हुई थी। जिसमें महिला की बैग से जेवर और नगदी की चोरी हुई थी। इसी प्रकार 12 फरवरी 2025 और 11 नवंबर 2024 को भी ऑटो में बैठी सवारियों के साथ चोरी की घटना हुई थी। पकड़े गए अभी तूने ऑटो में बैठी सवारियों के साथ चोरी की घटना करने को कबूल किया है। ‌पुलिस दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Etawah / इटावा क्राइम: ऑटो में चोरी, महिला सहित दो गिरफ्तार, स्टंट करने वाले दो बाइक पर 34 हजार रुपए का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो