scriptप्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तेंदुआ का बच्चा, बच्चों को देख शौचालय में छिपा, मचा हड़कंप | leopard cub reached near primary school, hid in toilet, created commotion | Patrika News
इटावा

प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तेंदुआ का बच्चा, बच्चों को देख शौचालय में छिपा, मचा हड़कंप

leopard cub reached near primary school, hid in toilet इटावा के पंचायत भवन में तेंदुए के बच्चे को देखकर हड़कंप मच गया। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के शोर-शराबा सुनकर शावक भी गुर्राने लगा। लायन सफारी रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। ‌

इटावाFeb 23, 2025 / 07:20 pm

Narendra Awasthi

शौचालय में छुपा तेंदुआ का बच्चा
leopard cub reached near primary school, hid in toilet इटावा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में उस समय अफरातफरी मच गई। स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे वापस घर जा रहे थे। विद्यालय के बगल में पंचायत भवन बना हुआ है। ‌जिसके पास एक शावक दिखाई पड़ा। बच्चों ने सोचा कि बिल्ली है। लेकिन जब नजदीक गए तो उन्हें खतरे का एहसास हुआ। गांव वालों को इसकी जानकारी मिली। मौके पर भीड़ देखकर तेंदुआ पंचायत भवन के शौचालय में छुप गया। जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम, सीओ पुलिस टीम भी पहुंच गई। लायन सफारी को इसकी जानकारी दी गई। रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। लायन सफारी की टीम शावक को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। मामला चकरनगर तहसील के दादर गांव का है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, पूछा- हमने तो गंगा में डुबकी लगाई, उसे कैसे धुलोगे?

उत्तर प्रदेश के इटावा के चकर नगर तहसील के ददरा गांव में शनिवार को एक तेंदुए का बच्चा पहुंच गया। ‌उस समय स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे थे। बच्चों ने सोचा बिल्ली है। लेकिन नजदीक गए तो शावक बच्चों पर गुर्राने लगा। यह देख बच्चे डर गए और शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। इधर शावक पंचायत भवन के शौचालय में छुप गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शौचालय का गेट बंद कर लिया।
पंचायत भवन के शौचालय में तेंदुए का बच्चा

लायन सफारी की रेस्क्यू टीम शावक को अपने साथ ले गई

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह, क्षेत्राधिकारी राम दवन सिंह, चकरनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लायन सफारी को इस संबंध में जानकारी दी गई। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शावक को अपने कब्जे में लिया। जिसे पिंजरे में कैद किया गया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह सेंगर, कृष्ण चंद्रशेखर आदि शामिल थे।

Hindi News / Etawah / प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तेंदुआ का बच्चा, बच्चों को देख शौचालय में छिपा, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो