scriptMLS League: मेसी और सेगोविया ने इंटर मियामी को हार से बचाया | Lionel Messi and Telasco Segovia saved Inter Miami from defeat | Patrika News
फुटबॉल

MLS League: मेसी और सेगोविया ने इंटर मियामी को हार से बचाया

MLS League: लियोनल मेसी और टेलास्को सेगोविया ने इंटर मियामी को न्यूयॉर्क सिटी के खिलाफ एमएलएस लीग में हार से बचाया है। वह एमएलएस इतिहास में सबसे तेज 40 गोल अस्टिट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतFeb 24, 2025 / 09:28 am

lokesh verma

Lionel Messi
MLS League: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और टेलास्को सेगोविया के दम पर इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क सिटी के साथ एमएलएस लीग में मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला। न्यूयॉर्क सिटी ने हालांकि इंजुरी टाइम तक 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी थी लेकिन खेल खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले मेसी ने जलवा दिखाया। उन्होंने डिफेंस में सेंध लगाते हुए गेंद सेगोविया को दी, जिन्होंने गोल करके टीम को हार से बचा लिया।

मेसी ने रचा इतिहास

मेसी ने भले ही गोल नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद इतिहास रच दिया। वह एमएलएस इतिहास में सबसे तेज 40 गोल अस्टिट करने वाले खिलाड़ी बने।

इन्होंने दागे गोल

इससे पहले, इंटर मियामी के टॉमस एविलास ने पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया था। लेकिन मित्जा (26वें) और अलांसो मार्टिनेज (55वें) के गोल से न्यूयॉर्क सिटी ने 2-1 से बढ़त बना ली।

Hindi News / Sports / Football News / MLS League: मेसी और सेगोविया ने इंटर मियामी को हार से बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो