scriptISL 2024-25: ओडिशा एफसी अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी | Patrika News
फुटबॉल

ISL 2024-25: ओडिशा एफसी अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी

जगरनॉट्स को ईस्ट बंगाल एफसी (22 मैचों में 27 अंक) और केरला ब्लास्टर्स एफसी (21 मैचों में 24 अंक) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपने पिछले सभी पांच मैच हारे हैं और वो 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

भारतFeb 27, 2025 / 07:24 pm

Siddharth Rai

ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 में अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां कलिंगा स्टेडियम में मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी। मेजबान टीम को अपने पिछले पांच मैचों में दो हार और दो ड्रा का सामना करना पड़ा है, जिससे शीर्ष-6 में जगह बनाने का उनका अभियान डगमगाया है। ओडिशा एफसी 22 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और सात हार से 29 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है।
वो छठे स्थान पर मौजूद आइलैंडर्स (21 मैचों 32) से तीन अंक पीछे है। जगरनॉट्स को ईस्ट बंगाल एफसी (22 मैचों में 27 अंक) और केरला ब्लास्टर्स एफसी (21 मैचों में 24 अंक) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपने पिछले सभी पांच मैच हारे हैं और वो 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
जगरनॉट्स का घरेलू फॉर्म
अपराजित क्रम: ओडिशा एफसी आईएसएल में अपने पिछले तीन घरेलू मैचों (1 जीत, 2 ड्रा) में अपराजित है।

गोल की जरूरत: ओडिशा एफसी अपने पिछले मुकाबले में गोल नहीं कर पाई थी, जिससे वो मैरिनर्स से 0-1 से हार गई थी।
सेट-पीस पर निर्भर मोहम्मडन स्पोर्टिंग
सकारात्मक परिणाम की आवश्यकता: आगामी मैच गंवाते हुए मोहम्मडन एससी आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार हारने का सिलसिला बनाने वाली टीम बन जाएगी। सेट-पीस पर निर्भरता: इस सीजन में मोहम्मडन एससी के 70% गोल (10 में से 7) सेट-पीस से आए हैं, जो सबसे अधिक दर है। वहीं, ओडिशा एफसी ने सेट-पीस के जरिये केवल 26% गोल खाए हैं।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र मुकाबला ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर
जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा कि उनकी टीम शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए अंत तक संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा, “बतौर टीम, हमे आत्मविश्वास के साथ अंत तक संघर्ष करते रहना होगा और उम्मीद है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। हम अपने फैंस के चेहरों पर खुशी लाना चाहते हैं।”
ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड के भारतीय सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग आगामी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, “हम ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच के लिए पिछले कुछ दिनों से अच्छी तैयारी कर रहे हैं। हमारा हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला हम जीतना चाहते हैं।”

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2024-25: ओडिशा एफसी अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो