scriptटपकती छत और टूटी दीवारों में बच्चों का भविष्य! जर्जर बिल्डिंग में स्कूल शुरू, अनहोनी का सताता रहा डर | School started in a dilapidated building | Patrika News
गरियाबंद

टपकती छत और टूटी दीवारों में बच्चों का भविष्य! जर्जर बिल्डिंग में स्कूल शुरू, अनहोनी का सताता रहा डर

Gariaband News: गरियाबंद जिले में छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रुवाढ़ की माध्यमिक शाला इन दिनों खस्ताहाल में है। यहां पढ़ाई तो शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल की बिल्डिंग बेहद जर्जर है।

गरियाबंदJul 01, 2025 / 11:14 am

Khyati Parihar

Children’s Future at Risk Amid Leaking Roof and Crumbling Walls (Photo source: Patrika)

Children’s Future at Risk Amid Leaking Roof and Crumbling Walls
(Photo source: Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले में छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रुवाढ़ की माध्यमिक शाला इन दिनों खस्ताहाल में है। यहां पढ़ाई तो शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल की बिल्डिंग बेहद जर्जर है। 15 जून से स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे टूटी दीवारों और टपकती छतों के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है।
स्कूल भवन की दीवारें जगह-जगह से टूट रही हैं। छत से लगातार पानी टपक रहा है। बारिश में हाल और भी बिगड़ जाता है। भवन के अंदर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। इससे छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। छात्रों ने बताया कि बारिश के दौरान स्कूल आना खतरे से खाली नहीं होता। न छत सुरक्षित है, न दीवारें। कई बार पढ़ाई बीच में रोकनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें

पत्नी से मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, मिनी ट्रक की टक्कर से सिर कटकर दो हिस्सों में बंटा

स्कूल जतन योजना” केवल कागज़ों तक सीमित है

शिक्षक भी चिंतित हैं। उनका कहना है कि हर दिन डर बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। ऐसी स्थिति में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती। छात्रों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो रहा है। गांव के जनप्रतिनिधि और पंचायत सदस्य लगातार शासन-प्रशासन से बिल्डिंग मरमत के लिए वित्तीय सहायता मांग रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए, वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कुल मिलाकर इस गांव के मामले में सरकार की स्कूल जतन योजन केवल कागजों पर सीमित रह गई।

Hindi News / Gariaband / टपकती छत और टूटी दीवारों में बच्चों का भविष्य! जर्जर बिल्डिंग में स्कूल शुरू, अनहोनी का सताता रहा डर

ट्रेंडिंग वीडियो