scriptGonda Crime: दबंगों ने युवक की दिनदहाड़े पीट- पीट कर कर दी हत्या, अंधी मां और दिव्यांग पत्नी बच्चे हो गए बेसहारा | Patrika News
गोंडा

Gonda Crime: दबंगों ने युवक की दिनदहाड़े पीट- पीट कर कर दी हत्या, अंधी मां और दिव्यांग पत्नी बच्चे हो गए बेसहारा

Gonda Crime: दबंग की करतूत सुनकर हर कोई हैरान है। मामूली सी बात को लेकर युवक की उसके घर पर पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। अब अंधी मां और दिव्यांग पत्नी तथा बच्चों का कोई सहारा नहीं रह गया है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

गोंडाFeb 08, 2025 / 05:28 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Crime

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौत के बाद जुटे ग्रामीण

Gonda Crime: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बच्चों से मजाक को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपने परिवार का जीवन यापन करता था। परिवार में उसकी अंधी मां और दिव्यांग पत्नी तथा दो मासूम बच्चों का अब कोई सहारा नहीं बचा है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के गांव हीरापुर कमियार का रहने वाला दिलीप 37 वर्ष अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के अंकित प्रदीप और राकेश उसके दरवाजे पर पहुंच गए। बच्चों से मजाक करने लगे। दिलीप ने मना किया तो इन सबके बीच बात विवाद होने लगा। इसी बीच इन तीनों साथियों ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। उसी के छप्पर से बांस का टुकड़ा निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। जब वह मरणासन्न हो गया तो दबंग छोड़कर फरार हो गए। अंधी मां और दिव्यांग पत्नी ने लोगों से गुहार लगाई। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

बच्चे ने पापा नहीं कहा तो दबंग डांटने लगे पिता के मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया

मृतक की पत्नी बच्चीदेवी व मां मुन्नीदेवी ने रोते हुए बताया कि गांव के अंकित ने दिलीप के बेटे से पापा कहने को कहा, जब बच्चे ने पापा नहीं कहा तो उसे डांटने लगे। जिस पर दिलीप ने मना किया तो मारने लगे।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: जेल में बंद बंदी ने धारदार हथियार से गला रेता रेफर वजह जानकर दंग रह गया जेल प्रशासन

कोतवाल बोले केस दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीम

कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मजाक मजाक में मारपीट हुई। जिसमें दिलीप की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda Crime: दबंगों ने युवक की दिनदहाड़े पीट- पीट कर कर दी हत्या, अंधी मां और दिव्यांग पत्नी बच्चे हो गए बेसहारा

ट्रेंडिंग वीडियो