scriptशिक्षा और कौशल विकास के लिए बजट बढ़ोतरी स्वागत योग्य : अंकित शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री (ABVP) | Budget increase for education and skill development is welcome: | Patrika News
गोरखपुर

शिक्षा और कौशल विकास के लिए बजट बढ़ोतरी स्वागत योग्य : अंकित शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री (ABVP)

यूपी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, नए रोजगार के लिए आशातीत बजट जारी होने से युवाओं के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण होगा। ABVP ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है।

गोरखपुरFeb 21, 2025 / 10:25 pm

anoop shukla

ABVP ने यूपी सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के बजट का स्वागत करती है। प्रस्तुत किए बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए ₹1.06 लाख करोड़ का आवंटन राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें

Ayodhya News: राम दरबार की सभी मूर्तियां इस डेट तक राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच जाएगी, जानिए पूरा अपडेट

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम होंगे स्थापित

बजट में महिला शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास तथा अवसंरचनात्मक के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।अभाविप मानती है कि इस बजट के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

राज्य के शैक्षिक ढांचे और सशक्त होंगे

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्तर पर 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण, 57 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना, और ₹580 करोड़ के प्रावधान से स्मार्ट शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए ₹600 करोड़ और माध्यमिक शिक्षा के लिए ₹666 करोड़ का आवंटन किया गया है, जो राज्य के शैक्षिक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाएगा।

छात्रों के समग्र विकास के मिलेंगे अवसर

इसके अतिरिक्त, राज्य विश्वविद्यालयों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए प्रावधान, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, प्रत्येक जनपद में खेलो इंडिया केंद्रों की स्थापना, तथा रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन देने की योजनाएँ भी इस बजट का हिस्सा हैं, जिससे छात्रों को समग्र विकास के अवसर मिलेंगे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र हेतु विशेष विधि का आवंटन भी सराहनीय है। बलिया और बलरामपुर में नए स्वायत्त मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किए गए प्रावधान राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायक होंगे। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

अंकित शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री (ABVP)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया बजट प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। यह बजट युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। विशेषतः 92 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के मार्ग प्रशस्त होंगे। अभाविप आशान्वित है कि सरकार इस बजट की योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वित करेगी, जिससे उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक योगदान से भारत को 2047 तक विकसित बनाने की संकल्प सिद्धि में सहायता मिलेगी।”

मयंक राय, गोरक्ष प्रांत मंत्री

गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने बजट में युवाओं और विद्यार्थियों का खास ख्‍याल रखा है। यह बजट तकनीकी शिक्षा, डिजिटल इंडिया स्टार्टअप्स और रोजगार के नए अवसरों के लिए एक मजबूत नींव प्रदान करता है। स्टार्टअप्स को सीड फंड और इनक्यूबेटर सपोर्ट जैसी योजनाएं नए उद्यमियों के लिए वरदान साबित होंगी। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना औद्योगिक और व्यावसायिक कौशल विकसित करने में मददगार होगी। साथ ही मेधावी छात्राओं के लिए महारानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए सरकार द्वारा बजट में प्रदान किया जाना स्वागत योग्य है, इससे सामान्य छात्राओं के लिए स्कूल में आना-जाना आसान होगा।

Hindi News / Gorakhpur / शिक्षा और कौशल विकास के लिए बजट बढ़ोतरी स्वागत योग्य : अंकित शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री (ABVP)

ट्रेंडिंग वीडियो