scriptABVP का शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आक्रामक आंदोलन, DM कार्यालय का घेराव | Patrika News
गोरखपुर

ABVP का शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आक्रामक आंदोलन, DM कार्यालय का घेराव

गोरखपुर जिले में व्याप्त हर विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए ABVP ने DM कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया।

गोरखपुरFeb 20, 2025 / 09:46 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले में व्याप्त विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं व उनसे सम्बंधित दोषियों पर कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर 17 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित ADM व नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा और सप्ताह दिन का समय देकर ये चेतावनी दी कि अगर निश्चित समय पर संबंधित दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो अभाविप वृहद आंदोलन को बाध्य होगी।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर संपन्न होगा महाकुंभ का आखिरी स्नान, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

जिले में शिक्षा व्यवस्था में भारी गिरावट पर प्रदर्शन

जिले में शिक्षा व्यवस्था में भारी कमी और सामाजिक मुद्दों की स्थिति विकराल होती जा रही है। खासकर, सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति, छात्र-छात्राओं के लिए उचित संसाधनों की कमी और शिक्षा में लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इसके साथ ही सामाजिक असमानताओं और अपराधों के बढ़ते मामलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उठाया गया मुद्दा

ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने जिले में शिक्षा के स्तर में हो रही लगातार गिरावट, शिक्षक -शिक्षिकाओं की कमी, विद्यालयों में हो रही विद्यार्थियों से खुली लूट, जिले में बगैर मानक व मान्यता से संचालित हो रहे विद्यालयों की जांच व मान्यता प्राप्त नहीं है उन्हें बंद करने की मांग और विद्यार्थियों के लिए समुचित शैक्षिक सामग्री की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। साथ ही समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक समस्याओं, परिवहन विभाग में हो रही लापरवाही का दंश जिससे प्रत्येक दिन जिले का आम नागरिक झेल रहा, चिकित्सा विभाग में फैले भ्रस्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

सामाजिक असमानताएं विभाजित की

अपराध दर में वृद्धि हो रही है, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में निरंतर इजाफा हो रहा है। सामाजिक असमानताएँ और जातिवाद की कुरीतियों ने समाज को विभाजित किया है और विकास में अवरोध डालने का काम किया है। नशाखोरी और अन्य अवैध गतिविधियाँ युवाओं के बीच तेजी से फैल रही हैं, जिससे समाज में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है।

मयंक राय, प्रांत मंत्री

अभाविप गोरक्ष प्रान्त मंत्री मयंक राय ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद गिर चुका है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, बुनियादी ढांचे की अव्यवस्था और सुविधाओं का अभाव छात्रों की पढ़ाई में गंभीर बाधाएं उत्पन्न कर रहा है। कई स्कूलों में बच्चों के लिए पर्याप्त कक्षाएं, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, प्रत्येक प्रवेश शुल्क के रूप में विद्यालयों द्वारा अवैध वसूली की जा रही, महाविद्यालय बगैर मानक के संचालित हो रहे हैं, जिससे उनकी शैक्षिक क्षमता प्रभावित हो रही है।

शुभम गोविंद राव,महानगर मंत्री

गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव ने कहा की कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य बुनियादी जरूरतों के संबंध में छात्रों को जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले में शिक्षा के स्तर में गिरावट, छात्रवृत्तियों में देरी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर अपना विरोध प्रकट किया। उक्त अवसर पर प्रान्त सह मंत्री अर्पित कसौधन, निखिल गुप्ता, संगठन मंत्री राजवर्धन, सम्पदा द्विवेदी, शिवेंद्र ध्वज सिंह, जयवीर सिंह, चंद्रपाल यादव, ओमकार मिश्रा, अभिषेक मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / ABVP का शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आक्रामक आंदोलन, DM कार्यालय का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो