DM के निर्देश पर राजस्व और पुलिस टीम ने की कारवाई
DM गोरखपुर कृष्ण करुणेश के निर्देश पर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने थाना राजघाट और तिवारीपुर पुलिस के साथ मिलकर चकरा मोहल्ला, थाना राजघाट स्थित एक मकान को जब्त किया। यह संपत्ति गैंगस्टर रविंद्र निषाद के नाम पर दर्ज थी, जिसे उसने अपराध से अर्जित किए गए धन से खरीदा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक चकरा अव्वल, हर्बट बंधा का निवासी रविंद्र निषाद के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। थाना कैंट, राजघाट, खजनी और बेलीपार में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट और धमकी जैसे मामले दर्ज हैं। वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट (मुअसं 265/2023) के तहत भी उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
रविन्द्र निषाद के अवैध संपतियों की कुर्की के दौरान CO कोतवाली ओंकार दत्त, डिप्टी SP राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन और देवेंद्र यादव के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी राम कुमार गुप्ता, योगेंद्र चौबे और रजत वर्मा शामिल रहे। शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए थाना तिवारीपुर, राजघाट और कोतवाली की पुलिस टीमें भी मौजूद थीं।