scriptगोरखपुर के गैंगस्टर रविन्द्र निषाद की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई थानों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के गैंगस्टर रविन्द्र निषाद की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई थानों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

गोरखपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर कारवाई करते हुए उनकी अवैध संपतियों का जब्तीकरण कर रही है। शुक्रवार को गैंगस्टर रविन्द्र निषाद की दो करोड़ से अधिक की संपति कुर्क की गई। इस दौरान भारी फोर्स मौजूद थी।

गोरखपुरApr 04, 2025 / 09:30 pm

anoop shukla

योगी सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कदम पर चलते हुए SSP गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर राजघाट थाना पुलिस ने गैंगस्टर रविन्द्र निषाद की अवैध संपतियों को कुर्क कर किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविंद्र निषाद ने यह संपत्ति लूट और धोखाधड़ी के जरिए अर्जित की थी।
यह भी पढ़ें

संतकबीर नगर में एनकाउंटर, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल…चेन स्नेचिंग कर जिले में फैला रखे थे दहशत

DM के निर्देश पर राजस्व और पुलिस टीम ने की कारवाई

DM गोरखपुर कृष्ण करुणेश के निर्देश पर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने थाना राजघाट और तिवारीपुर पुलिस के साथ मिलकर चकरा मोहल्ला, थाना राजघाट स्थित एक मकान को जब्त किया। यह संपत्ति गैंगस्टर रविंद्र निषाद के नाम पर दर्ज थी, जिसे उसने अपराध से अर्जित किए गए धन से खरीदा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक चकरा अव्वल, हर्बट बंधा का निवासी रविंद्र निषाद के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। थाना कैंट, राजघाट, खजनी और बेलीपार में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट और धमकी जैसे मामले दर्ज हैं। वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट (मुअसं 265/2023) के तहत भी उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

रविन्द्र निषाद के अवैध संपतियों की कुर्की के दौरान CO कोतवाली ओंकार दत्त, डिप्टी SP राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन और देवेंद्र यादव के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी राम कुमार गुप्ता, योगेंद्र चौबे और रजत वर्मा शामिल रहे। शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए थाना तिवारीपुर, राजघाट और कोतवाली की पुलिस टीमें भी मौजूद थीं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के गैंगस्टर रविन्द्र निषाद की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई थानों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

ट्रेंडिंग वीडियो